2 ans - Traduire

हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है जब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक ही साल में दो फ़िल्में 400 करोड़ रुपये की कमाई के पार निकल गईं। जी हां, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म ‘पठान’ के बाद अब अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फ़िल्म ‘गदर 2’ की भी इस एक्सक्लूसिव क्लब में एंट्री हो गई है। ‘गदर 2’ ने रिलीज के 12वें दिन ये शानदार कारनामा कर दिखाया है। फिल्म ‘पठान’ ने 400 करोड़ क्लब में रिलीज के 11वें दिन ही एंट्री कर ली थी।

image
2 ans - Traduire

इस बार गांव गया तो पापा की अलमारी से ये तस्वीर मिली। साल 1974-75 की तस्वीर है। सत्र पूरा होने के बाद पहले 10वीं और 12वीं के छात्रों की इस तरह की तस्वीरें खिंचाने की गांवों तक में परंपरा थी। ध्यान से देखेंगे तो पूरे समूह में सिर्फ़ पापा ने ही टाई पहनी हुई है। पापा को हमेशा टिंच रहने की आदत रही। बिना प्रेस की हुई शर्ट और पैंट उन्होंने कभी नहीं पहनी और जूते बिना पॉलिश के। समय की पाबंदी ऐसी कि लोग उनके आने-जाने से घड़ी मिला सकते थे।

image

image

image

image
2 ans - Traduire

।।तुलसी जयंती महोत्सव।।
==================
सभी मानस प्रेमी सज्जनों एवम् मानस कविता के कविकुल हंस श्रीराम मुख चन्द्रमा चकोर मानस मंदिर के कुशल शिल्पकार परम अर्चनीय वन्दनीय अभिनंदनीय प्रात.स्मरणीय महनीय रमणीय कमनीय संत पूज्य पाद गोष्वामी तुलसीदास जी महाराज के जन्म महोत्सव पर बहुत बहुत बधाई स्वीकार हो ।हे महापुरुष इस घनघोर कलिकाल में प्रगट होकर अगर आपने संबल न दिया होता तो हम जैसे लाखों दीन हीन समाज मे तिरस्कार का जीवन बिताते हुए गलीगली घूमने को विवश रहते बाबा तुम्हारा मानस ही माता पिता और तो क्या कहूं भगवान राम ही बन कर मिल गया।क्या दो रोटी कपड़ा के लिए नाना प्रकार के ताने बाने बुनने वाले के लिए आपने कल्पवृक्ष नहीं दे दिया ?और तो अथिक क्या कहूं आपके द्वारा ।।
भारत को फिर से धनुधारी राम मिल गये।।
रामायण से चार पदार्थ ललाम मिल गये।।
खुला धर्म का द्वार युगों की विपदा भागी।।
कल्पवृक्ष दे गया जगत को एक विरागी।।
तुलसी की महिमा कलि का प्राणी क्या गाये।।
जुगुनू कैसे भला भानु को दीप दिखाये।।
अस्तु शब्द की शक्ति शिथिल है नाथ हमारी ।।
धन्यवाद कैसे दूं सीमित मति बेचारी।।
अपने उर के भाल तुम्हें अर्पण करता हूं।।
सागर को देने हित जल अंजुलि भरता हूं।।
शब्द तुमँहारे ही तुमको करता हूं अर्पण।।
*श्री राम जय राम जय जय राम*

image
2 ans - Traduire

BrainMine is a pioneering digital marketing company nestled in the vibrant city of Pune. With an innovative approach and a passion for all things digital, we specialize in crafting strategic marketing solutions that drive businesses forward in the online realm. Our expert team combines creative flair with data-driven insights to deliver tailored strategies across a spectrum of digital platforms. Learn More - https://www.brainminetech.com/....digital-marketing-ag

Digital Marketing Company in Pune, India - Brainmine
www.brainminetech.com

Digital Marketing Company in Pune, India - Brainmine

Boost Your Online Success with the Best Digital Marketing Company in Pune, India! Expert Strategies, Proven Results. 700+ Happy Clients. Contact Now for Digital Marketing Services.

image

image

image