Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
श्रीरामचरितमानस - विचार
कपटी कायर कुमति कुजाती ।
लोक बेद बाहेर सब भाँती ।।
राम कीन्ह आपन जबही तें ।
भयउँ भुवन भूषन तबही तें ।।
( अयोध्याकाण्ड 195/1 )
चित्रकूट जाते समय भरत जी की भेंट निषादराज से होती है । भरत निषादराज को गले लगाते हैं । निषादराज भरत जी से कहते हैं कि आपका दर्शन पाकर मैंने तीनों काल में अपना कुशल जान लिया । मैं कपटी , कायर , कुबुद्धि और कुजाति हूँ तथा लोक - वेद दोनों से सब प्रकार से बाहर हूँ पर राम जी ने जबसे मुझे अपनाया है तभी से मैं विश्व का भूषण हो गया हूँ ।
आप अपनी अल्पता, क्षुद्रता व लघुता का विचार न करें बस कोशिश करें कि राम जी आपको अपना लें , अपना बना लें । राम जी के अपनाते ही सारा जगत् आपको अपना बना लेगा , अपने सिर पर बैठा लेगा । पर राम जी तो सेवा व प्रेम से रीझते हैं । अतएव ! राम प्रेम पाने के लिए राम जी से प्रेम करते हुए राम सेवा में लगें ।
जय राम , जय राम , जय जय राम ।
आपका दासानुदास सेवक
दयानिधि शरण (दिग्विजय)
Dye-Sensitized Solar Cells Market Share, Size, Future Demand, and Emerging Trends | #outdoor Advertising # Solar Chargers # Wireless Keyboards # Emergency Power in Military
नेपाल के पांचवें नंबर के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ 9 गेंद में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। युवराज ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप टी20 मैच में 58 रन की पारी खेलने के दौरान 12 गेंद में अर्धशतक बनाया था। मैच में जब सिर्फ 11 गेंदें बची थीं, तब क्रीज पर नए आए दीपेंद्र ने उनमें से 10 गेंदें खेलीं और इतिहास रच दिया...