image

image

image
Aur Mma changed her profile cover
2 yrs

image
Aur Mma changed her profile picture
2 yrs

image

image

image
2 yrs - Translate

धारावाहिक ‘रामायण’ में श्रीराम का रोल अदा करने वाले एक्टर अरुण गोविल(Arun Govil) शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘नोटिस’ का आखिरी शेड्यूल किया। इसी बीच उन्हें फिल्म के सेट पर चोट लग गई। उनको जीप से टक्कर लग गई।
चोटिल होने के बाद सेट पर मौजूद लोग काफी घबरा गए थे। लेकिन शेड्यूल में कोई गलती ना हो इसके लिए अरुण ने दर्द में रह कर भी शूटिंग जारी रखी। इस फिल्म में उनके साथ रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखालिखा भी अभिनय कर रही है।
खबरों की माने तो शूटिंग के दौरान एक सीन में अरुण, नारायण गुप्ता के रोल में थे। उन्हें पुलिस जीप में हिरासत में लिया जाना था। जीप रिवर्स लेते समय उनकी टक्कर हो गई। जिसके कारण उनकी कोहनी पर चोट लग गई। जीप के पास खड़े होने के कारण वो चोटिल हो गए। हालांकि चोट के बावजूद अरुण ने शूटिंग जारी रखने को कहा।

image

image

image