2 años - Traducciones

लाहौल स्पीति में बना एशिया का सबसे ऊँचा चिचम पुल, 14 हजार की ऊंचाई पर स्थित इस पुल को बनने में लगे थे 16 साल.
पराक्रम चन्द...
लाहौल स्पीति:- जिला लाहौल स्पीति के चिचम गांव को जोड़ने वाले इस पुल पुल को चिचम ब्रिज के नाम से जाना जाता है. ये पुल 14 हजार की ऊंचाई पर सांबा-लांबा नाले पर बना हुआ है. जिसको एशिया के सबसे ऊँचे पुल होने का गौरव प्राप्त है. इस पुल के बनने से पहले ये उपलब्धि चीन के नाम थी. वहां सिंधू नंदी पर इससे पहले एशिया का सबसे ऊंचा रोड ब्रिज बना था. चिचम ब्रिज 120 मीटर लंबा और 150 मीटर ऊंचा है.
इस पुल को बनाने में करीबन 16 साल का वक़्त लगा था. जिसमें करीबन 5 करोड़ 50 लाख रुपए का खर्च आया था. काजा और चिचम के बीच की दूरी 60 किलोमीटर थी. पुल बनने से गांव और काजा उपमंडल के बीच की दूरी 25 किमी कम हो गई है. 4 सितंबर को इस पुल को वाहनों के लिए खोला गया था. यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी ये पुल आकर्षण का केंद्र है.

image

image

image

image

image

image
image
image
image

image

image

image

image