मेरी निजी सलाह...🙏🚩 
 जो भाई बहिन रामदेवरा जा रहे हैं पैदल बाबा के उन सब से मेरा भी विनम्र आग्रह रहेगा। 
बीते दिनों में दो-तीन दुर्घटनाएं हुई ऐसी घटनाओ से दुख होता है। 
यदि आप रात के टाइम पैदल यात्रा कर रहे हैं बहुत लंबी दूरी से आते हो रोड़ बिना हम मानते हैं चल नी सकते। 
लेकिन जब भी रात को पैदल यात्रा करें तो अपने बाबा की  ध्वजा पर या अपने वाहन खुद के कपड़ो पर रिफ्लेक्टिव रेडियम पट्टी लगा के रखे। 
जिससे रात के टाइम आने जाने वाले वाहनो के ड्राइवर को आसानी से पता लग सके रोड़ पर कोई आ रहा है जा रहा है। 
क्योंकि हमने देखा है रात को एकदम नजदीक जाते हैं तब लगता है कोई आगे जा रहे हैं। 
सही लगे तो यह काम जरुर करें मेरी निजी राय सलाह है।