image
2 años - Traducciones

गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के वंशज कैराना(शामली) के गांव ब्राह्मखेड़ा के गुर्जरो ने गांव में लगाया अपने पूर्वज #गुर्जर_सम्राट_पृथ्वीराज_चौहान जी का बोर्ड जिसके लिए मैं पूरे गांव वाशियों का दिल की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा।।
बहुत ही सुंदर पहल गांव ब्राह्मखेड़ा वाशियों की ओर से कैराना के चौरासी के चौरासी हर गांव में दादा पृथ्वीराज चौहान जी के बोर्ड लगेंगे।।
जय गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान 🚩

image
2 años - Traducciones

"नमक से रक्त बनता है रक्त से नमक नहीं"
🌷महाबलीदानी पन्ना धाय गुर्जरानी🌷
16 वीं सदी में मेवाड़ संघर्षों से गुजर रहा था।
1527 में राणा सांगा खानवा के युद्ध में घायल हो मृत्यु को प्राप्त हो चुका था। इन्हीं का वंशज कुंवर उदयसिंह द्वितीय चित्तौड़ का वास्तविक उत्तराधिकारी था जिसका जन्म 1522 में हुआ था। चित्तौड़ ,विक्रमादित्य की निगरानी में था। उदयसिंह जो अभी बालक ही था, एक गुर्जर क्षत्रिय महिला 'पन्नाधाय 'के संरक्षण में था।
पन्ना का अपना पुत्र था ,जिसका नाम चन्दन था।
उदय और चन्दन सम-वय थे और एक साथ खेलते थे।
दासीपुत्र 'बनवीर' ने चित्तौड़ हथियाने के लिए विक्रमादित्य की हत्या कर दी और 'उदय 'को मारने उसके कक्ष में आया। उसके आने की खबर सुन पन्ना
जो निर्णय लिया वह स्वामिभक्ति की पराकाष्ठा है...
उसने 'कीरत बारी'जो जूठे पत्तल उठाता था, की टोकरी में ,सोये 'उदय' को लिटाया और उसकी जगह अपने पुत्र 'चन्दन' को लिटा दिया... बनवीर आया और उसने उदय के धोखे में चन्दन के टुकड़े कर दिए...! इस चरम स्थिति में पन्ना पर क्या गुजरी होगी, इसका बयान करने की ताकत किसी में नहीं।
पन्ना 'उदय 'को लेकर निकल भागी। अरावली की पहाड़ियों में दर-दर भटकी। अंत में कुम्भलगढ़ के जैन व्यापारी आशादेपुरा ने उन्हें संरक्षण दिया...
1540 में जब उदय 18 वर्ष का हुआ, उसने बनवीर को मारकर चित्तौड़ वापस लिया।
इतिहास के इस खंड में पन्ना ने स्वामिभक्ति की जो मिसाल रखी, अत्यंत दुर्लभ है। व्यक्तिगत त्याग, अभूतपूर्व देशभक्ति की मूर्ति पन्ना का , प्रसिद्ध एकांकीकार डॉ रामकुमार वर्मा की एकांकी, 'दीपदान'
में कहना था----
"नमक से रक्त बनता है, रक्त से नमक नहीं...!"

image
2 años - Traducciones

GOAT

image
Patrick Nick Cambio su foto de perfil
2 años

image
2 años - Traducciones

दिल्ली के इस गाड़ी मालिक के हिम्मत को दात देनी पड़ेगी😅

image
2 años - Traducciones

Real life

image
2 años - Traducciones

हाथ छोड़ दो रेफरी चच्चा वरना #यौनशोषण का आरोप लगा देगी तो
बुढ़ापे में कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते फिरोगे 🤭🤭

image
2 años - Traducciones

अंग्रेज के दादा है सब ये सब एकदुसरा के बेटी रोटी करके भी अपना चमका रखा है
फूट डालो राज करो बबुआन अहिरान एक जगह
इसलिए समझदारी में ही भलाई है आपसी सौहार्द बनाए रखें

image
2 años - Traducciones

गाँव मे बाप दादा के 5 कट्ठा खेत बेच के शहर मे एक कठ्ठा खेत मे घर बनाइयेगा तो ये सब झेलना ही पड़ेगा। 😀

image