Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
जितेंद्र जी के गिरने वाला ये वीडियो देखकर दुख हुआ काफ़ी। हालांकि प्रैक्टिकली देखें तो इस उम्र में ऐसा हो जाता है। 83 साल की उम्र तो काफ़ी होती है। शरीर में ताकत की कमी तो हो ही जाती है। मगर अपनी इमोशनल साइड को छुपा पाना आसान नहीं होता है। जितेंद्र जी चलते हुए जब अचानकर लड़खड़ाकर ज़मीन पर गिर पड़े तो अच्छा नहीं लगा। जितेंद्र जी आज संजय ख़ान साहब की पत्नी ज़रीन जी की प्रार्थना सभा में शामिल होने आए थे। वहां एक छोटी सी सीढ़ी पर उनका पैर अटक गया। और उनका बैलेंस बिगड़ गया। वो फ़र्श पर गिर पड़े। वहां मीडिया के तमाम कैमरे मौजूद थे। जितेंद्र जी के गिरने का वो वीडियो कैमरों में कैद हो गया। और फिर जब सोशल मीडिया पर आया तो वायरल भी हो गया। ज़ाहिर है, मेरी तरह अनेकों लोग उस वीडियो को देखकर दुखी होने लगे। अच्छी बात ये रही कि जितेंद्र जी को कोई चोट नहीं लगी। ईश्वर जितेंद्र जी को स्वस्थ रखें। 🙏🙏🙏 #jeetendra #zarinekatrakkhan
विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं, उसको लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है.
BCCI ने कथित तौर पर इन अनुभवी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद, रोहित और कोहली केवल 50 ओवर के प्रारूप में ही सक्रिय क्रिकेटर बने हुए हैं. इसलिए, चयन के लिए उनकी मैच फिटनेस एक बड़ा बहस का विषय बन गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के चयन से पहले, विजय हजारे ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों की संभावित भागीदारी का मुद्दा तेज हो गया है.
#rohitsharma #viratkohli #bcci
हिटमैन का दिल जीतने वाला मूड 😁❤️
दूल्हा-दुल्हन के फोटोशूट में जब रोहित शर्मा ने बजा दिया ‘आज मेरे यार की शादी है !
रोहित शर्मा जी का एक वीडियो वायरल है -
जिसमे हिटमैन एक होटल की खिड़की के अंदर है , बाहर एक दूल्हा दुल्हन अपनी शादी का फोटोशूट करवा रहे है !
यह देख हिटमैन अचानक रूम की खिड़की पर आते है और स्पीकर 🔈 पर गाना 🎵 बजा देते है !
“ आज मेरे यार की शादी है”
यह गाना बजा कर डांस भी करने गलते है , यह सब देख कर दूल्हा-दुल्हन भी ख़ुशी से झूम उठते है !
!! दिल जीत लिया हिटमैन ने !!
हिटमैन का दिल जीतने वाला मूड 😁❤️
दूल्हा-दुल्हन के फोटोशूट में जब रोहित शर्मा ने बजा दिया ‘आज मेरे यार की शादी है !
रोहित शर्मा जी का एक वीडियो वायरल है -
जिसमे हिटमैन एक होटल की खिड़की के अंदर है , बाहर एक दूल्हा दुल्हन अपनी शादी का फोटोशूट करवा रहे है !
यह देख हिटमैन अचानक रूम की खिड़की पर आते है और स्पीकर 🔈 पर गाना 🎵 बजा देते है !
“ आज मेरे यार की शादी है”
यह गाना बजा कर डांस भी करने गलते है , यह सब देख कर दूल्हा-दुल्हन भी ख़ुशी से झूम उठते है !
!! दिल जीत लिया हिटमैन ने !!
हिटमैन का दिल जीतने वाला मूड 😁❤️
दूल्हा-दुल्हन के फोटोशूट में जब रोहित शर्मा ने बजा दिया ‘आज मेरे यार की शादी है !
रोहित शर्मा जी का एक वीडियो वायरल है -
जिसमे हिटमैन एक होटल की खिड़की के अंदर है , बाहर एक दूल्हा दुल्हन अपनी शादी का फोटोशूट करवा रहे है !
यह देख हिटमैन अचानक रूम की खिड़की पर आते है और स्पीकर 🔈 पर गाना 🎵 बजा देते है !
“ आज मेरे यार की शादी है”
यह गाना बजा कर डांस भी करने गलते है , यह सब देख कर दूल्हा-दुल्हन भी ख़ुशी से झूम उठते है !
!! दिल जीत लिया हिटमैन ने !!
