Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
BREKING NEWS 🚨 : कलेक्टर के द्वारा
8 पटवारी 5 सहायक सचिंव सस्पेंड
मध्यप्रदेश के मुरैना कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने सोमवार को
मीटिंग हॉल में बैठकर पटवारी, सचिव व सहायक सचिवों को वीडियो कॉलिंग करके पूछा कहां हो, बैक ग्राउंड दिखाओ"
अपनी ड्यूटी पर नहीं मिले, उन आठ पटवारी व पांच सचिव व सहायक सचिवों को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए ;
मुरैना में किसी कलेक्टर द्वारा इस तरह की कार्रवाई पहली बार की है ,,
इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हडकंप मच गया दरअसल, मुरैना कलेक्टर ने पदभार संभालने के बाद निर्देश जारी किए थे
पटवारी प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक पंचायत भवन में बैठकर जनसमस्याओं का निराकरण करें°
इसी प्रकार पंचायत सचिव व सहायक सचिव सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ग्रामीणों की समस्याएं सुनें और उनका समाधान सुनिश्चित करें
निर्देशों का पालन हो रहा है कि नहीं इसके लिए कलेक्टर ने प्रत्येक
तहसील के तीन-तीन पटवारियों और जनपद के तीन-तीन पंचायत सचिवों को वीडियो कॉल किया :
जांच में 8 पटवारी और 5 सचिव अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ;
मोहम्मद शमी के लिए बुरी खबर...
मोहम्मद शमी का करियर समाप्त होता दिख रहा है, और इसके पीछे कई कारण हैं।
35 साल के शमी ने इस वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लिया था, लेकिन उसके बाद उन्हें किसी भी फॉर्मेट में नहीं चुना गया।
मौजूदा रणजी ट्रॉफी में 93 ओवर बॉलिंग करने के बावजूद वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में पिछड़ गए हैं।
शमी चयनकर्ताओं से नाराज हैं और उन्होंने खुलकर कहा कि सेलेक्टर्स ने कभी उनसे संवाद नहीं किया। हालांकि,
क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ऐसा नहीं मानते। उनका कहना है कि शमी ने खुद को इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध नहीं कराया था
आप लोगों को क्या लगता है शमी पालिटिक्स के शिकार हो रहे हैँ क्या?
मोहम्मद शमी के लिए बुरी खबर...
मोहम्मद शमी का करियर समाप्त होता दिख रहा है, और इसके पीछे कई कारण हैं।
35 साल के शमी ने इस वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लिया था, लेकिन उसके बाद उन्हें किसी भी फॉर्मेट में नहीं चुना गया।
मौजूदा रणजी ट्रॉफी में 93 ओवर बॉलिंग करने के बावजूद वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में पिछड़ गए हैं।
शमी चयनकर्ताओं से नाराज हैं और उन्होंने खुलकर कहा कि सेलेक्टर्स ने कभी उनसे संवाद नहीं किया। हालांकि,
क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ऐसा नहीं मानते। उनका कहना है कि शमी ने खुद को इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध नहीं कराया था
आप लोगों को क्या लगता है शमी पालिटिक्स के शिकार हो रहे हैँ क्या?