Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
भक्ति भाव और भाषा के अप्रतिम
श्री राम भक्त शिरोमणि तुलसीदास जी को अपने आराध्य श्रीराम प्रभु के दर्शन हुए थे लोक-श्रुतियों के अनुसार ( उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश बांदा और सतना जिले की सीमा पर स्थित ) मंदाकिनी नदी के किनारे पर्वत और वनो से घिरे चित्रकूट मे प्रभु श्रीराम ने उन्हे दर्शन दिए थे। कहा जाता है कि एक प्रेत ने तुलसीदास जी को हनुमान जी से दर्शन के लिए मदद
लेने को कहा था। तुलसीदास जी ने हनुमान जी से बहुत प्रार्थना की तब श्रीहनुमान ने तुलसीदास जी को हा कहा। एक दिन तुलसीदास जी प्रदक्षिणा कर रहे थे तब उसे दो घोडों पर सवार,हाथ मे धनुष-बाण लिए श्रीरामजी और श्री लक्ष्मणजी के दर्शन हुए पर तुलसीदास जी यह प्रभु ही है ऐसा जान न सके। जब हनुमान जी ने प्रगट होकर भेद बताया तो वह बहुत दुखी हुए तब श्रीहनुमान ने तुलसीदास जी को बुधवार संवत 1607 मौनी अमावास्या के दिन फिर से प्रभु के दर्शन होंगे ऐसा कहा ,अमावास्या के दिन
प्रातःकाल तुलसीदास जी जब चंदन घिस रहे थे तब प्रभु श्रीराम जी और श्री लक्ष्मण जी ने तुलसीदास जी को दर्शन दिए और चंदन लगाने को कहा। श्री हनुमान जी ने सोचा कि शायद इस बार तुलसीदास जी भुल न कर बैठें इसलिए उन्होंने तोते के रूप मे आकर श्री तुलसीदास जी को कहा,
" चित्रकूट के घाट पर संतो की भीड़ है तुलसीदास जी चंदन घीस रहे है और तुलसीदास जी को खुद रघुवीर चंदन लगा रहे है । यह प्रसंग लोक श्रुति पर आधारित है
जय श्रीराम जय हनुमान
'स्वदेश एवं स्वधर्म' हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान योद्धा, राष्ट्र नायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
उनके त्यागमय जीवन के स्मरण मात्र से ही सभी भारत वंशियों का हृदय मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और समर्पण के असीमित भाव से भर जाता है।
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।
ज्येष्ठ माह के प्रथम 'बड़े मंगल' की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
श्री हनुमान जी से सभी के समृद्ध, शांतिपूर्ण एवं आरोग्यमय जीवन की प्रार्थना है।
'थलाइवा' रजनीकांत की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. अपनी बेटी द्वारा निर्देशित 'लाल सलाम' के पोस्टर में रजनीकांत का लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म में सुपरस्टार मोइद्दीन भाई के किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नहीं हैं, बल्कि कैमियो रोल में नजर आएंगे.
#rajinikanth #rajinikanthmovie #lalsalaam #lalsalaamposter #aishwaryarajinikanth #trending #viral #abpnews