Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
Big Breaking ओडिशा में ट्रेन एक्सीडेंट:कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा कर पटरी से उतरी, मची चीख-पुकार
#coromandelexpress #trainaccident #odisha #balasoretrainaccident
यह है लंदन में रहने वाली भारतीय महिला। वहाँ छठ पूजा करने के लिए परम्परिक नदी या तालाब नही मिला तो टब में ही उतर कर अपने रिवाज़ को पूरा किया। लेकिन अपने सांस्कृतिक त्योहार को नहीं छोड़ा। ऐसे ही लोगों के कारण विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति होते हुए भी आज तक बचा हुआ संसार में। ऐसे लोगों पर गर्व करना चाहिए सनातन परिवार को।
श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के सदस्यों को दान राशि सौंपने के दो घण्टे के बाद ही सीहोर की की एक वृद्धा ने प्राण त्यागे। दान राशि सौंपने के बाद हुई उस वृद्धा की मृत्यु से स्थानीय लोगों में वह महिला कौतूहल की विषय बन गई है। उसकी इस तरह की मृत्यु से लोग यही समझ रहे हैं कि अपनी मृत्यु से पूर्व वह वृद्धा अपनी ककवृद्धावस्था पेंशन में से जमा की हुई 2100 रुपये की पूंजी दान संग्रह समिति को सौपने की ही राह देख रही थी।
राम भक्त उस महिला को सादर नमन🙏🌹