Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
    	
 #प्रसून_जोशी यह नीच व्यक्ति ही  
#सेंसर_बोर्ड का अध्यक्ष है ..... 
कोई भी हिंदी फिल्म  
बिना इसकी #मोहर के रिलीज तक नही  
हो सकती फिर आदि पुरूष कैसे  पास हुआ🤔 
   #प्रसुन्न_जोशी  का DNA  😜
        
    	
 Shapewear Petticoat Online - 
This peach color saree shapewear petticoat online with an extender is made of cotton lycra fabric and offers super comfort to pull your desi diva look. Check out the complete details of this shapewear petticoat online (D’Coat Simple with Extender), made from cotton lycra fabric at https://www.iamstore.in/produc....ts/dcoat-simple-with
        
    	
 भगवान श्री राम के जीवन में जो दो कठिन समय आएं 
उसमें हनुमान भगवान ही उनका बेड़ा पार लगाएं। 
 
जब लक्ष्मण जी मुर्छावस्था में थे और उनके जीवन को 
बचाने के लिए संजीवनी लानी थी तब ये काम हमारे वीर बजरंगबली को सौंपा गया और कहा गया कि सूर्योदय से पहले आपको संजीवनी लेकर आना है। 
 
वो शीघ्र निकल गए पर उन्हें ये आभाष हुआ कि समय काफी कम है और शायद मैं सूर्योदय से पूर्व संजीवनी नहीं ला पाऊं तब उन्होंने सूर्य भगवान से आग्रह किया की थोड़ा विलम्ब से आप निकले, और उस आग्रह के अंत मे जो चेतावनी दी उन्होंने सूर्य को वो सिर्फ पवनपुत्र ही कर सकते हैं। 
 
पढिये क्या कहें हनुमान जी सूर्य से- 
 
हे सूरज इतना याद रहे , संकट एक सूरज वंश पे है, 
लंका के नीच राहु द्वारा आघात दिनेश अंश पर है। 
 
इसलिए छिपे रहना भगवन जब तक न जड़ी पंहुचा दूँ मै, 
बस तभी प्रकट होना दिनकर जब संकट निशा मिटा दूँ मै। 
 
मेरे आने से पहले यदि किरणों का चमत्कार होगा , 
तो सूर्यवंश में निश्चित ही अंधकार होगा। 
 
आशा है, उम्मीद है। 
स्वल्प प्राथना यह, सच्चे दिल से स्वीकरोगे, 
आतुर की करुणार्थ अवस्था को सच्चे दिल से स्वीकरोगे। 
 
अन्यथा क्षमा करना दिनकर अंजनी तनय से पाला है, 
बचपन से जान रहे हो तुम, हनुमत कितना मतवाला है। 
 
मुख में तुमको धर रखने का फिर वही क्रूर साधन होगा, 
बंदी मोचन तब होगा जब लक्ष्मण का दुख मोचन होगा। 
 
हम सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
        
    	
 ‘आदिपुरुष' फ़िल्म पर मेरे विचार....👇 
फिल्में बहुत पसंद हैं मुझे...... 
हमेशा से एक फ़िल्ममेकर बनना सपना है मेरा....! 
ज़िंदगी ने कभी मुझे मौका दिया तो ‘ऋषभ शेट्टी' बनूँगा  
‘ओम राउत' या ‘मनोज मुंतशिर' नहीं.....! 
अपनी श्रद्धा के बल पर 15 करोड़₹ की वजट में सबकुछ दिखाया जा सकता है......,लेकिन श्रध्दा के बिना 600 करोड़₹  
खर्च करके भी कुछ भी नहीं....!