image
2 yrs - Translate

जब रीट लेवल 2 गणित विज्ञान का परिणाम आया और भाई रेखाराम मेघवाल का चयन हुआ तब वह तपती धूप में सीमेंट का ट्रक खाली कर रहा था, आज के युवा चयन नहीं होने के लिए आर्थिक स्थिति, अच्छी लाईब्रेरी, कोचिंग और परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराते है.... कुछ प्रेरणा इनसे भी लें!!

image

image
2 yrs - Translate

1857 का विद्रोह/प्रथम स्वाधीनता संग्राम

image
2 yrs - Translate

एक लड़की है
नाम है रितु वर्मा..!!
पंजाब के संगरूर जिले में
एक सभ्य शहर मलेरकोटला में रहती है..!!!
पिता नहीं है
घर मे कुल 6 सदस्य हैं
पांच बहने और एक मां..!!
अपना घर भी नहीं है किराए के घर मे रहती हैं
तीन बहने शादीशुदा हैं पुरुष के बिना घर चलाना हमेशा मुश्किल भरा होता है।
रितु सिर्फ 17 साल की है 11वीं क्लास में पढ़ती है पैसों की दिक्कत हुई तो शहर जाकर किसी से बैटरी वाला ऑटो रिक्शा किराए पर लिया और चलाने लगी।
स्कूल से थकी हुई 3 बजे वापिस घर आती है और आते ही ऑटो उठाकर शहर में निकल जाती औऱ सूर्यास्त होने पर घर लौटती है
3-4 घण्टे में 400-500 रुपये की कलेक्शन करके लाती है ऑटो का मालिक रोज 250 रुपये किराए के ले लेता है और 60-70 रुपये उस रिक्शा की बैटरी को चार्ज करने का खर्च आ जाता है मुश्किल से 200 रुपये बचा पाती है।
परिवार फिर भी कभी सरकार/जनता के सामने गिड़गिड़ाता नही, अपनी मेहनत से घर चला रहे हैं।
रविवार को भी रितु की छुट्टी नही होती, उसकी सहेलियां उस दिन सिनेमा जाती है शॉपिंग जाती है पिकनिक जाती है या खेलने....पर बिन बाप की रितु उस दिन अधिक पैसे लाने के लिए सुबह से रिक्शा लेकर सारा दिन अथक रिक्शा दौड़ाती है मलेरकोटला की सड़कों पर.....!!!!!
किसी सवारी से पैसे के लिए झगड़ती नही....
कोई आधे पैसे में पहुंचाने का कहे तो भी खुशी से उसे गंतव्य तक छोड़ आती है।
अच्छी बात सिर्फ ये है कि मलेरकोटला एक बहुत सभ्य शहर है सारा शहर उसे बेटी की तरह प्रेम करता है बस शाम तक जो भी मिले बेटी उसे लेकर घर सुरक्षित पहुंच जाती है।
#motivational_girls

image
2 yrs - Translate

चुनाव से पहले राजस्थान में CM अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, कहा- आप मोबाइल खरीद लो पैसे हम दे देंगे
#rajasthan #rajasthanelection2023 #cmashokgehlot #sikar

image
2 yrs - Translate

सनी देओल, अमीषा पटेल ( Sunny Deol, Ameesha Patel) स्टारर गदर - एक प्रेम कथा ( Gadar - Ek Prem Katha) जो 22 साल पहले 2001 में रिलीज़ हुई थी, इसे 9 जून को फिर से रिलीज़ किया गया है। #sunnydeol #sunnydeol #sunnydeol💪 #sunnydeolfan #sunnydeolpaaji #sunnydeolstyle

image
2 yrs - Translate

महाराष्ट्र के धुले में बीच रोड पर बने क्रूर शासक टीपू सुल्तान के स्मारक पर चला बुल्डोजर, कौन है वो MLA, जिसने की थी ये हरकत?
#tipusultantan #aurangzeb

image
2 yrs - Translate

सिद्धार्थनगर के लोटन ब्लाक में आज कूड़ा नदी में नहाने गए 4 बच्चे जो नदी में डूबने से उनकी मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं गांव सिहोरवा में पहुंचकर मृतक जनों के परिवारजनों में से मिलकर परिवार वालों को ढाढस जताया और ईश्वर से प्रार्थना की अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस भयानक कष्ट को सहन करने कीपरिवार जनों को सहन शक्ति प्रदान करें लोकसभा 60 डुमरियागंज

image
2 yrs - Translate

सिद्धार्थनगर के लोटन ब्लाक में आज कूड़ा नदी में नहाने गए 4 बच्चे जो नदी में डूबने से उनकी मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं गांव सिहोरवा में पहुंचकर मृतक जनों के परिवारजनों में से मिलकर परिवार वालों को ढाढस जताया और ईश्वर से प्रार्थना की अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस भयानक कष्ट को सहन करने कीपरिवार जनों को सहन शक्ति प्रदान करें लोकसभा 60 डुमरियागंज

image