image

image

image

imageimage
2 jr - Vertalen

🙏🌺जय माता शैलपुत्री🌺🙏
🙏🌺आज बुधवार सुबह विक्रमी संवत २०८०, चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि, माँ शैलपुत्री जी के शुभदर्शनों के साथ आप सभी को नवरात्रि पर्व एवं नवसंवत्सरकी हार्दिक शुभकामनाएं🌺🙏
🙏🌺⛳️ #जय_माता_दी⛳️??

image
2 jr - Vertalen

50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है : अब वो ज़माना नहीं रहा की पिछले जन्म का कर्जा अगले जन्म में चुकाना है आधुनिक युग में सब कुछ हाथों हाथ हैं l
** सु:खमय वृद्धावस्था **
---------------------------------
1:- 🎪 अपने स्वंय के स्थायी आवास पर रहें ताकि स्वतंत्र जीवन जीने का
आनंद ले सकें !
2 :- 💰अपना बैंक बैलेंस और भौतिक संपति अपने पास रखें, अति प्रेम में
पड़कर किसी के नाम करने की ना सोंचे !
3 :- अपने बच्चों 👭👬 के इस वादे पर निर्भर ना रहें कि वो वृद्धावस्था में
आपकी सेवा करेंगे, क्योंकि समय बदलने के साथ उनकी प्राथमिकता
भी बदल जाती है और कभी-कभी न चाहते हुए भी वे कुछ नहीं कर
पाते हैं !
4 :- उन लोगों को अपने मित्र 🗣👤👥 समूह में शामिल करें जो आपके
जीवन को प्रसन्न देखना चाहते हों, यानी सच्चे हितैषी हों ! .. 🙏🙏
5 :- किसी के साथ 🙌 अपनी 🧑🏻 तुलना ना करें और ना ही किसी से कोई
उम्मीद रखें !
6 :- अपनी संतानों 👫👬के जीवन में दखल अन्दाजी ना करे , उन्हें अपने
तरीके से अपना जीवन जीने दें और आप 🤨 अपने तरीके से जीवन
व्यतीत करें !
7 :- आप अपनी वृद्धावस्था 👩‍🏫👨‍🏫 का आधार बनाकर किसी से सेवा
करवाने तथा सम्मान पाने का प्रयास कभी ना करें !
8 :- लोगों की 👩👦🏻👩👵🏻🧓🏿👴🏻 बातें सुनें 👂 लेकिन अपने स्वतंत्र
विचारों के आधार पर निर्णय लें !
9 :- प्रार्थना करें 🙏लेकिन भीख ना मांगें, यहाँ तक कि भगवान से भी
नहीं, अगर भगवान से कुछ मांगे तो सिर्फ माफी एंव हिम्मत !
10 :- अपने स्वास्थ्य 💪👈 का स्वंय ध्यान रखें चिकित्सीय परीक्षण के
अलावा अपने आर्थिक सामर्थ्य अनुसार अच्छा पौष्टीक भोजन खाएं
और यथा सम्भव अपना काम अपने हाथों से करें ! छोटे कष्टों पर
ध्यान ना दें, उम्र के साथ छोटी-मोटी शारीरीक 🤷‍♂ परेशानियां
चलती रहतीं हैं !
11 :- अपने जीवन को उल्हास पूर्वक 🤓🕵‍♀😎😍 जीने का प्रयत्न करें,
खुद प्रसन्न 🤪 रहें तथा दूसरों को भी प्रसन्न रखें !
12 :- प्रति वर्ष भ्रमण / छोटी - छोटी यात्रा पर एक या अधिक बार अवश्य

image
2 jr - Vertalen

आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से और हमारे पूरे परिवार की तरफ से चैत्र नवरात्रि की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं आपका अपना अमित कुमार राठौर लोधाटीकुर औरास उन्नाव

image
2 jr - Vertalen

'श्री अन्न' से समृद्ध हो रहे अन्नदाता

देश में 'श्री अन्न' का उत्पादन 527.26 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 16.25 लाख टन अधिक है।

image
2 jr - Vertalen

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं ने देश के गांव-गांव में बिजली पहुंचाकर कोने-कोने को रोशन किया।

image
2 jr - Vertalen

PM Shri Narendra Modi's leadership is enabling the Middle-Class to become the beacon of change in the rapidly transforming India!

image