Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
मित्रो,
समलैंगिकों के जीवन पर आधारित मेरा मार्मिक उपन्यास "तीसरे लोग", विश्व पुस्तक मेला के स्टॉल नम्बर 69-72, हॉल 12A, सामयिक प्रकाशन, में उपलब्ध है। आपको जानकर ख़ुशी होगी कि इस उपन्यास को 2013 में हिंदी साहित्य अकादमी(गुजरात) द्वारा सर्वश्रेष्ठ नवल कथा सम्मान मिला है। ये कहानी प्रेरित है राजपिपला के युवराज, प्रिंस मानवेंद्र सिंह जी गोहिल की जीवनी से, जो मुझे अपनी दीदी मानते हैं। इस विषय का चयन कर, उसपर कुछ लिखना, मेरे जैसी साधारण गृहिणी के लिए आसान न था। बहुत सारी बाधाएं और चुनौतियों का सामना किया डटकर, तब जा के ये कहानी पूरी हुई। जो मित्र दिल्ली के बाहर हैं, वो महेश भरद्वाज, सामयिक प्रकाशन , को सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।