Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
: इन दिनों बाबा केदारनाथ धाम के कई विचलित कर देने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें घोड़े और खच्चरों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है और इसके खिलाफ कई लोग नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. इस बीच पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह केदारनाथ ट्रैक पर बेसुध पड़े घोड़े की देखभाल करती नजर आ रही हैं, उसे प्यार से सहला रही हैं और अपने हाथों से पानी भी पिला रही हैं.
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
10:30-11:30 बजे -(8 बजे भारतीय समय अनुसार)- भारत यूएस हाई-टेक हैंडशेक इवेंट, व्हाइट हाउस
12:30-140 बजे EST -(भारतीय समयानुसार रात 10 बजे)-विदेश विभाग लंच
150 -16:30 बजे EST -(भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से दोपहर 2 बजे तक) - बिजनेस मीटिंग
17:15- 18:15 बजे EST -(भारतीय समयानुसार दोपहर 02:4 - 03:45) कैनेडी सेंटर में यूएसआईएसपीएफ कार्यक्रम
18:30 - 19:30 बजे EST - (भारतीय समयानुसार सुबह 40 बजे से शाम 050 बजे तक)- रोनाल्ड रीगन सेंटर में सामुदायिक कार्यक्रम
20: 10 बजे ST - भारतीय समयानुसार दोपहर 5:40 बजे
विदेश सचिव ने यह भी बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री की अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा संयुक्त रूप से दोपहर के भोजन की मेजबानी की जाएगी.
कुछ चुनिंदा CEO से मुलाकात का कार्यक्रम
विदेश सचिव ने कहा, पीएम मोदी कुछ चुनिंदा CEO, पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी मुलाकात करने वाले हैं. वह प्रवासी भारतीयों के सदस्यों से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा, यह यात्रा दोनों देशों के सहयोग में एक मील का पत्थर साबित होगी. ऐसे में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा है.
खुलेंगी व्यापार और निवेश को लेकर नई राहें
इस यात्रा से व्यापार और निवेश को लेकर नई राहें खुलेंगी. वहीं पीएम मोदी के इस दौरे के बाद दोनों देशों के संबंधों को नया आयाम मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इससे रक्षा क्षेत्र में नया और मजबूत तंत्र विकसित होगा.
द्विपक्षीय रक्षा सहयोग होगा मजबूत
विदेश सचिव ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की यह ऐसी यात्रा है जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका में वास्तविक और व्यापक गहरी रुचि है. उन्होंने कहा, जिन प्रमुख घटकों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा उनमें से एक द्विपक्षीय रक्षा सहयोग होगा. उन्होंने कहा कि रक्षा औद्योगिक सहयोग रोडमैप पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा का एक महत्वपूर्ण परिणाम होगा.
ये है 24 जून का कार्यक्रम
पीएम मोदी 24 जून को अमेरिका से रवाना होंगे और 24-25 जून को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच जाएंगे.
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं. यहां उनका काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. कल रात व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनके लिए खास डिनर का आयोजन किया था. तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम की लिस्ट
प्रतापगढ़ के मनगढ़ जैसे छोटे से गांव में भक्ति धाम मनगढ़ जैसा भव्य मंदिर बनाने का मुख्य उद्देश था कि यह स्थान कृपालु महाराज की जन्मभूमि है यहीं पर उनका जन्म साल 1922 में शरद पूर्णिमा के दिन मध्यरात्रि को हुआ था।
चांदनी रात में लाइट का रिफ्लेक्शन जब झांकियों का पड़ता है तो ऐसा प्रतीत होता है मानो कुदरत की कायनात बस यही समाई है इसे देखने के लिए दूर-दूर से आए हुए पर्यटक संध्या होने का इंतजार करते हैं।
मन मोह लेती है मंदिर की झांकियां
जमीन से 108 फीट ऊंचे शिखर वाले इस मंदिर के निचले तल पर श्री कृष्ण और राधा रानी संग उनके अष्ट सखियों के जीवन का झांकियों के माध्यम से बड़े ही सुंदरता के साथ चित्रित किया गया है।
वही पहले मंजिल को दो चरणों में बांटा गया है जिसमें से पहले चरण में त्रेता अवतार राम सीता और श्री कृष्ण राधा के साथ बलराम के जीवन प्रसंगों को चित्रित किया गया है।
जबकि दूसरे भाग में महाराज कृपालु के जीवन से जुड़े अहम पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है।
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील मुख्यालय से २ किलोमीटर पर भगवान राधा-कृष्ण को समर्पित भक्तिधाम मंदिर है। इस मंदिर की नीवं जगद्गुरु कृपालु जी महाराज ने रखी है। भक्तिधाम में भगवान श्री कृष्णलीला दर्शन के लिए भक्तों का ताँता लगा रहता है। भक्ति धाममें हर ओर राधे-राधे की गूंज सुनाई पड़ती है। मंदिर की रमणीय बनावट और धाम की राधे-राधे कि गूँज से वातावरण सुंदरता देखते ही बनती है। भक्तिधाम मनगढ़ में श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव परधामको विद्युत झालरों से बखूबी सजाया जाता है और सबसे ज्यादा रमणीय राधा-कृष्ण दरबार दिखाई पड़ता है। धाम पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव में सबसे अधिक भीड़ होती है। लाखों की संख्या में लोग जन्मोत्सव आयोजन में ही सम्मिलित होते हैं। हजारों भक्तो का आवागमन भगवान श्री कृष्ण जी के दर्शन के लिए हमेशा बना रहता है।