2 anni - Tradurre

8th Filmfare Awards 2023 Winners List: बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल (मेल)- अनिल कपूर (जुगजुग जियो)

image

image
2 anni - Tradurre

तालियां उसका कभी पेट नहीं भर सकती ,,
चंद सिक्के भी ज़रूरी हैं मदारी के लिए !!

image

image
2 anni - Tradurre

चिंतनहीन #निर्णय और निर्णयहीन चिंतन कारगर नहीं होते।

image
2 anni - Tradurre

आँखों में #आँसू रहें.....#चेहरे पर #मुस्कान.....ऐसे ही इक जीव को....कहते हैं इंसान।

image
2 anni - Tradurre

कानपुर प्रान्त के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के छात्र शुभ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट की परीक्षा में 489/500 (97.80%) अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शुभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चारखरी केशव सायं शाखा के शाखा भी कार्यवाह हैं। 🌹✌️🚩

image
2 anni - Tradurre

24 घण्टे में यूट्यूब पर 51 लाख से ज्यादा लोग केरला स्टोरी का ट्रेलर देख चुके हैं। इससे तीन-चार गुना लोग इसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टा पर देख चुके हैं।
मुझे फ़िल्म की कमाई से कोई मतलब नहीं है लेकिन हर सनातनी को देखना चाहिए कि वो किस बारूद के ढेर पर आंख मूंदकर बैठा है ।

image
2 anni - Tradurre

"दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बिल गेट्स से किसी ने पूछा - 'क्या इस धरती पर आपसे भी अमीर कोई है ? बिल गेट्स ने जवाब दिया - हां, एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है। कौन -!!!!! बिल गेट्स ने बताया: एक समय मे जब मेरी प्रसिद्धि और अमीरी के दिन नहीं थे
मैं न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर था.. वहां सुबह सुबह अखबार देख कर, मैंने एक अखबार खरीदना चाहा,पर मेरे पास खुदरा पैसे नहीं थे.. सो, मैंने अखबार लेने का विचार त्याग कर उसे वापस रख दिया.. अखबार बेचने वाले लड़के ने मुझे देखा, तो मैंने खुदरा पैसे/सिक्के न होने की बात कही.. लड़के ने अखबार देते हुए कहा - यह मैं आपको मुफ्त में देता हूँ
बात आई-गई हो गई.. कोई तीन माह बाद संयोगवश उसी एयरपोर्ट पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर मेरे पास सिक्के नहीं थे।उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया, तो मैंने मना कर दिया। मैं ये नहीं ले सकता.. उस लड़के ने कहा, आप इसे ले सकते हैं, मैं इसे अपने प्रॉफिट के हिस्से से दे रहा हूँ
मुझे नुकसान नहीं होगा। मैंने अखबार ले लिया...... 19 साल बाद अपने प्रसिद्ध हो जाने के बाद एक दिन मुझे उस लड़के की याद आयी और कोई डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल गया।
मैंने पूछा - क्या तुम मुझे पहचानते हो ? लड़का - हां, आप मि. बिल गेट्स हैं. गेट्स - तुम्हे याद है, कभी तुमने मुझे फ्री में अखबार दिए थे ? लड़का - जी हां, बिल्कुल.. ऐसा दो बार हुआ था.. गेट्स- मैं तुम्हारे उस किये हुए की कीमत अदा करना चाहता हूँ
तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो, बताओ, मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा.. लड़का - सर, लेकिन क्या आप को नहीं लगता कि, ऐसा कर के आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे
गेट्स - क्यूं ..!!! लड़का - मैंने जब आपकी मदद की थी, मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था.. आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्य वाले व्यक्ति हैं
फिर, आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे...!!! बिल गेट्स की नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर था, क्योंकि--- "किसी की मदद करने के लिए, उसने अमीर होने का इंतजार नहीं किया था "
अमीरी पैसे से नहीं दिल से होती है दोस्तों किसी की मदद करने के लिए अमीर दिल का होना भी बहुत जरूरी है✍️🙏🙏🙏

image