Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
🔑kiara😩❤️
.
.
.
#kiaraadvani #kiaraadvaniedit #reels #instagramreels #explorepage✨ #edits #bollywoodsongs #bollywoodedit
Accident in Ludhiana iron factory, hot iron fell on working laborers
https://radiopunjabtoday.com/?....p=88594&fbclid=I
कोई पत्थर पर राम का नाम लिखकर तर जाता है...और राम के नाम पर सेतु बन जाता है। यही तो संस्कार हैं...यही भक्ति है, यही धर्म है! जहाँ पत्थरों को आराध्य के नाम से पुल में बदल दिया जाता है! और कहीं....!
सेतू कपि नल नील बनावें ।
राम-राम लिख सिला तिरावें ।।
लंका पहुँचे राजा राम ।
पतितपावन सीताराम ।।
पहले भाईसाहब फिर भैया और अब बड़ी मंमी....
ईश्वर इतना क्रूर कैसे हो सकता है?
लास्ट टाइम जब मिली थी तो आपके आँचल से लगकर खूब रोइ थी...आपने कहा था मैं हूँ न! अब..? आप इतनी जल्दी क्यों चली गईं बड़ी मंमी। आपको तो हम सबको संभाले रखना था। संयुक्त परिवार को सालों तक आपने संभाला...और जब परिवार इतने बड़े दुःख से उबरने में लगा था...आप भी साथ छोड़ गईं??
मेरे स्कूल से लेकर कॉलेज तक कोई नहीं जानता था कि आप मेरी ताईजी हैं...सबको पता था कि आप माँ है मेरी। आपने इतना प्यार और संस्कार दिए कि स्वयं पर गर्व होता था कि आपके सानिध्य में पली बढ़ी।
बड़ी मंमी आपसे तो अंतिम बार बात भी न कर पाई...मैं......नीमच आपके बिना कुछ भी नहीं अब। अब वो मुस्कराता चेहरा कभी नहीं दिखेगा। क्रूर वक्त ने छीन लिया आपको भी।
बड़ी मंमी आपको कभी भूला नहीं पाएंगे...कभी नहीं।
ईश्वर के श्री चरणों मे खुश रहना सदा।