Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
Taxi Weymouth
In addition to our reliability, our Taxi Weymouth is also affordable. We offer competitive rates that are lower than many other taxi companies in the area. We believe that everyone should be able to access reliable transportation without breaking the bank. Read more-
https://tealfeed.com/reliable-....affordable-taxi-serv
सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा था कि जब उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर को पैसों के लिए धोखा दे दिया था। दरअसल सलमान उस वक्त कॉलेज में पढ़ते थे। उनके पास पैसे नहीं थे। उन्होंने एक दिन टैक्सी में सफर करने की सोची।
उन्होंने टैक्सी मंगाई और उसमें चल दिए। कॉलेज पहुंचने के बाद जब वो उतरे तो टैक्सी ड्राइवर ने उनसे अपने पैसे की डिमांड की। सलमान ने उस टैक्सी ड्राइवर से थोड़ा इंतजार करने को कहा। उसके बाद सलमान वहां से निकल गए और फिर कभी नहीं लौटे।
बस, ट्रेन में सफर करते थे सलमान, एक दिन आरामतलबी सूझी
सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी का जान का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। वहीं पर उन्होंने इस घटना का जिक्र किया।