Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
    	
 ये पठान के बाइकॉट पे रो रहा था की कैमरा वाला भूखा मर जायेगा प्रोडक्शन टीम भूखे मर जायेंगे जो बेचारे फिल्मो मे काम किया है हजारों मजदूर मर जायेंगे... 
लेकिन अब केरला स्टोरी बैन होने पे मुँह मे निप्पल लेकर बैठा क्या इस मूवी मे कोई काम नहीं किया अभी लोग नहीं मरेंगे भूख से अब दुकान इनके अनुसार नहीं चल सकती है ना इसलिए ये लोग चुप है इनकी एक फिक्स विचारधारा बस उसी को सपोर्ट करते है
        
    	
 दर्शक जो आज  #thekeralastory  देख कर बाहर निकले तो उनके नेत्रों में आंसू थे, उनमें से अधिकतर लड़कियां थीं, 
उनमें से एक ने कहा,उसके कोचिंग के बाहर कुछ लड़के रोज़ आते हैं, अपनी बहन को पिक अप करने के बहाने और उनमें से कई लड़कों ने उसकी कोचिंग की लड़कियों को फंसा लिया है,  
उसे भी एक लड़के ने "राहुल" नाम से प्रपोज किया था,लड़की ने समय मांगा था,फिर कोचिंग की ईद की छुट्टी हो गई, 
पर ईद वाले दिन उसने उसे "किसी का भाई किसी की जान" के टिकट फ्री में बांटते देखा, वो तब अपने असली गेट अप में था, 
ना हाथ में कलावा था, ना भगवा गमछा, सर पर सफेद टोपी थी और माथे पर काला निशान, आंखों में सुरमा और सफेद कुर्ता पैजामा..नाम था "राशिद",  
उसका भाई आज उसे फिल्म दिखाने ना आता तो भी उसे सच पता चल गया था,पर फिल्म ने "कारण" भी बताया  
और ये भी दिखाया कि अगर वो "हां" बोल देती, तो द केरल स्टोरी जैसा ही कुछ लखनऊ में भी हो जाता।  
वो कल अपने बर्थडे पर,अपनी सारी सहेलियों को ये फिल्म अपने पैसे पर दिखाने लाएगी, 
ये उसकी ओर से सबसे सही "ट्रीट" होगी.! 
ये कहानी सिर्फ़ और सिर्फ़ केरल की नहीं.. 
ये कहानी आपके शहर, आपके मोहल्ले की भी है.. 
"राहुल" का मुखौटा ओढ़े राशिद हर कोचिंग और स्कूल के बाहर घात लगाए टहल रहे हैं, हेयर ड्रेसर से लेकर मेहंदी लगाने वाले "राज"भी हैं, 
और यूनीसेक्स जिम के ट्रेनर भी "समीर" ही हैं, फल वाले, जूस वाले "अमन" भी, और पंचर के साथ, 
बाइक स्कूटी मकैनिक "समर" भी! 
"राहुल","राज","समीर","समर","अमन" जैसे नामों के पीछे छिपे राशिद, साकिब, सैफ, अब्दुल के बारे में अपनी बेटियों, बहनों, भांजियों, भतीजियों, नतिनी, पोती को जागरूक करना है, तो अवश्य इस फिल्म को दिखाएं.. 
स्मरण रखिए मित्रों, 
एक एक बेटी जागरूक होगी 
तो एक पूरी पीढ़ी जागरूक होगी..🚩