إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
बर्बर अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध 1857 में क्रांति का बिगुल फूंक अपने बलिदान से राष्ट्र को जागृत करने वाले "#माँ_भारती\" के अमर सपूत "#मंगल_पांडे_जी\" की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन।🙏🙏😭
बहुत ही प्यारी रचना है।
एक बार जरुर पढ़ें Plzzzz.....
_________________________________
🔺🔸🔺 #चूडियाँ 🔺🔸🔺
मैंने अक्सर लोगों को कहते सुना है कि
चूडियाँ पहन कर घर में बैठो अर्थात
चूडियाँ पहनने वाले हाथ बहुत कमजोर होते है ...
पर मैं इससे सहमत नहीं
इसके जवाव मे ही ये रचना लिखी है...
चूडियाँ जब बजतीं हैं
बहुत भली ही लगतीं हैं
माँ की चूड़ियाँ बजती हैं
सुबह सुबह नींद से जगाने के लिये....