3 yrs - Translate

जय श्री राम

image

image
3 yrs - Translate

बिहार के छपरा में एक निजी अस्पताल में 12 जून को एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ, जिसके चार हाथ, चार पैर और चार कान थे. बच्ची को देखकर अस्पताल कर्मी समेत सभी लोग हैरान रह गए. हालांकि, जन्म के 20 मिनट बाद ही बच्ची की मौत हो गई. ऐसे बच्चे जन्म से ही एक-दूसरे से जुड़े होते हैं और इन्हें ऑपरेशन से अलग किया जाता है. लेकिन इस बच्ची में एक ही दिल, एक ही रीढ़ की हड्डी और एक ही सिर था.

image
3 yrs - Translate

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले भारत में ट्रक में सफर किया था. अब अमेरिका की यात्रा के दौरान भी राहुल ने ऐसा ही किया है. उन्होंने वाशिंगटन डीसी से न्यूयार्क का सफर एक ट्रक में पूरा किया. सफर के दौरान राहुल ने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुनने की फरमाइश कर दी.

image
3 yrs - Translate

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद ने ट्विटर पर #asksonu सेशन रखा. इस दौरान फैंस ने सोनू के साथ मजेदार बातचीत की. ट्विटर पर चल रहे आस्क सोनू सूद सेशन के दौरान एक फैन ने एक्टर से कहा सर मुझे आईफोन 14 मैक्स प्रो दिलवा दो ना प्लीज. इस पर सोनू ने मजेदार जवाब दिया है. जो अब जमकर वायरल हो रहा है. एक्टर ने जवाब देते हुए कहा- 'साथ में रिचार्ज कितना डलवा दूं?'

image
3 yrs - Translate

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, हॉलीवुड एक्टर ट्रीट विलियम्स का निधन हो गया है। ट्रीट विलियम्स ने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। ट्रीट विलियम्स की बाइक एक्सीडेंट में जान गई है। ट्रीट विलियम्स के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। ट्रीट विलियम्स बीते 50 साल से हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव थे।

image
3 yrs - Translate

मुंबई स्थित देओल हाउस में सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। दूसरी तरफ सुपरस्टार धर्मेंद्र अपने पोते के प्री-वेडिंग फंक्शंस से दूर रहेंगे और सिर्फ शादी अटैंड करेंगे। ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘बच्चों को एंजॉय करने दीजिए। मैं उनके आस-पास रहूंगा तो उन्हें संकोच होगा। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से वो एंजॉय ना कर पाएं।’
करण 16 से 18 जून के बीच अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृषा आचार्य से शादी करेंगे। दृषा, गुजरे जमाने के मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय की पोती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो देओल फैमिली 18 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में रिसेप्शन होस्ट करेगी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

image
3 yrs - Translate

राजस्थान में हर वर्ष लगातार तेज रेतीली आंधियों के कारण थार_रेगिस्तान मे रेलवे ट्रैक रेत में दब जाते है। इस भीषण गर्मी मे भी ट्रैक से मिट्टी हटाकर रेल संचालन जारी रखने वाले भारतीय रेलवे के ट्रैकमैन साथियों पर मुझे गर्व है।।

image
audreyford created a new article
3 yrs - Translate

Bioreactors and Fermenters market Trend and Market Forecast 2035 | #fermentation technology # microbial bioreactors # fermenter # Bioreactors and Fermenters Market Trends # Bioreactors and Fermenters Market Growth

3 yrs - Translate

जब मैं छोटा था तब यह मूवी मैंने देखा थी उस समय मुझे सिर्फ उसके हाथ में बंदूक ही दिखाई दी थी बड़ा होकर देखा तो कुछ और भी दिख रहा है 🙄🙄😵‍💫

image