Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
बिहार के छपरा में एक निजी अस्पताल में 12 जून को एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ, जिसके चार हाथ, चार पैर और चार कान थे. बच्ची को देखकर अस्पताल कर्मी समेत सभी लोग हैरान रह गए. हालांकि, जन्म के 20 मिनट बाद ही बच्ची की मौत हो गई. ऐसे बच्चे जन्म से ही एक-दूसरे से जुड़े होते हैं और इन्हें ऑपरेशन से अलग किया जाता है. लेकिन इस बच्ची में एक ही दिल, एक ही रीढ़ की हड्डी और एक ही सिर था.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद ने ट्विटर पर #asksonu सेशन रखा. इस दौरान फैंस ने सोनू के साथ मजेदार बातचीत की. ट्विटर पर चल रहे आस्क सोनू सूद सेशन के दौरान एक फैन ने एक्टर से कहा सर मुझे आईफोन 14 मैक्स प्रो दिलवा दो ना प्लीज. इस पर सोनू ने मजेदार जवाब दिया है. जो अब जमकर वायरल हो रहा है. एक्टर ने जवाब देते हुए कहा- 'साथ में रिचार्ज कितना डलवा दूं?'
हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, हॉलीवुड एक्टर ट्रीट विलियम्स का निधन हो गया है। ट्रीट विलियम्स ने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। ट्रीट विलियम्स की बाइक एक्सीडेंट में जान गई है। ट्रीट विलियम्स के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। ट्रीट विलियम्स बीते 50 साल से हॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव थे।
मुंबई स्थित देओल हाउस में सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। दूसरी तरफ सुपरस्टार धर्मेंद्र अपने पोते के प्री-वेडिंग फंक्शंस से दूर रहेंगे और सिर्फ शादी अटैंड करेंगे। ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘बच्चों को एंजॉय करने दीजिए। मैं उनके आस-पास रहूंगा तो उन्हें संकोच होगा। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से वो एंजॉय ना कर पाएं।’
करण 16 से 18 जून के बीच अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृषा आचार्य से शादी करेंगे। दृषा, गुजरे जमाने के मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय की पोती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो देओल फैमिली 18 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में रिसेप्शन होस्ट करेगी। इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
Bioreactors and Fermenters market Trend and Market Forecast 2035 | #fermentation technology # microbial bioreactors # fermenter # Bioreactors and Fermenters Market Trends # Bioreactors and Fermenters Market Growth