#कुली नंबर 36 हूँ, इज्जत का खाती हूं, बच्चों को बनाऊंगी अफसर। मध्य प्रदेश, कटनी रेलवे स्टेशन पर 45 मर्दों के बीच अकेली कुली है संध्या !..
“भले ही मेरे सपने टूटे हैं, लेकिन हौसले अभी जिंदा है। उपरवाले ने मुझसे मेरा हमसफ़र छीन लिया, इसके लिए मैं किसी के आगे हाथ नहीं फैलाऊंगी, मैं संघर्ष करूँगी।

image

#कुली नंबर 36 हूँ, इज्जत का खाती हूं, बच्चों को बनाऊंगी अफसर। मध्य प्रदेश, कटनी रेलवे स्टेशन पर 45 मर्दों के बीच अकेली कुली है संध्या !..
“भले ही मेरे सपने टूटे हैं, लेकिन हौसले अभी जिंदा है। उपरवाले ने मुझसे मेरा हमसफ़र छीन लिया, इसके लिए मैं किसी के आगे हाथ नहीं फैलाऊंगी, मैं संघर्ष करूँगी।

image

#कुली नंबर 36 हूँ, इज्जत का खाती हूं, बच्चों को बनाऊंगी अफसर। मध्य प्रदेश, कटनी रेलवे स्टेशन पर 45 मर्दों के बीच अकेली कुली है संध्या !..
“भले ही मेरे सपने टूटे हैं, लेकिन हौसले अभी जिंदा है। उपरवाले ने मुझसे मेरा हमसफ़र छीन लिया, इसके लिए मैं किसी के आगे हाथ नहीं फैलाऊंगी, मैं संघर्ष करूँगी।

image
image
image

😆😄😄😄😀😀😀😀🤣🤣🤣🤣😇
*सुबह-सुबह, एक सीधा-सादा " बिहारी सब्जी वाला 😲🤗😲" मोहल्लें में घुम-घुम कर सब्जी बेचता हैं...*
😂😂😂😂😂😂😂😂
*बहुत सी महिलाएं उससे उधार लेती वो चुप चाप दे देता और अपनी कॉपी में लिख लेता हैं...*
🤓🤓😂😂😂🤗
*किसने, कितने का उधार लिया...?*
🤗🤗🤗🤗🤗🤗
*आश्चर्य की बात यह थी कि वह नाम किसी का नहीं जानता था..*
😀🤓🤓😀🤓🤓
*फिर भी वो कॉपी छुपकर देखता और बता देता था कि किसका, कितना पैसा बचा है।*
🤓😀😀🤓🤓😂
*एक दिन उसकी नजरों से छिपाकर उसकी कॉपी कुछ महिलाओं ने गायब कर ली....*
😀😀😀😀🤓🤓🤓🤓
*देखी तो पसीना आ गया....*
💣💣💣💣💣
*लिखा था....*
😂😂😂😂😂
*बिलईया 20 रुपिया*
😂😂😂😂😂
*नकचिपटी 18 रु*
😋😋😋😋
*चितकबरी 15 रु*
😂😊😂😊😊
*अप्सरा 90 रु*
😂😁😁😁
*मोटकी 40 रु*
😂😂😁😂
*सँवरकी 20 रु*
😁😂😂😂😂
*पतरकी 10 रु*
😁😂😂😂😂
*भैंसिया 22 रु*
😁😁😁😂
*कुकुर वाली 50 रु*
😁😂😂😂😂
*बन्दर मुँही 35 रु*
😁😁😂😂
*बकबकही 12 रु*
😂😁😂😂
*दंतुलि 10रु*
😁😂😂😂
*मुँहटेंढि 15 रु*
😁😂😂😂🤣
*कनढेरी 28रु*
😁😁😂😂😂
*बहिरी 60रु*
😂😂🤣🤣
*भुअर्की 30रु*
😅😆🤣😁😂😆

image

क्या आपको भी साहिब प्रताप सिद्धू में मुसेवाला की झलक दिखती है?

image

हमारी पुत्रवधू #निधि त्रिवेदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।
प्रभु #श्रीराम से प्रार्थना है कि आप जीवन में हमेशा उत्तरोत्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर रहो। ईश्वर आपकी सारी मनोकामना पूर्ण करें, दीर्घायु जीवन हो और सदैव प्रसन्न एवं स्वस्थ रहो।

image

अगर किसी को किसी भी प्रकार की जरूरत हो
मालविका सूद और सोनू सूद हमेशा आपके साथ हैं": मालविका सूद

image

पलवल क्षेत्र के गाँव सेलौटी से हमारे बेटे तुषार तंवर ने UPSC (CDS) की परीक्षा में All India में 1st Rank प्राप्त करके हरियाणा प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है। पूरे भारत में पलवल के नाम का डंका बजाने वाले हमारे होनहार बच्चे को बहुत बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद।

image

डीएसपी वृंदर सिंह खोसा ने पत्नी के साथ मनाई पहली लोहड़ी
सुंदर तस्वीर को देखो

image

जब आप 23 साल में सोना मोना बाबू कर रहे हैं। उस उम्र में एक क्रांतिकारी देश के युवाओं में इंकलाब भर रहा था। उसकी सोच को समझने के लिए 70 साल के गांधी को नहीं 23 साल के भगत सिंह जी को पढ़िए। गांधी जी को जवाब देने के लिए क्रांतिकारी भगवती चरण वोहरा जी और भगत सिंह द्वारा जेल में लिखा गया उनका प्रसिद्ध लेख 'बम दर्शन' पढ़िए। यकीन मानिए आप बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
23 दिसम्बर, 1929 को क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के स्तम्भ वायसराय की गाड़ी को बम से उड़ाने का प्रयास किया, जो असफल रहा। गांधी जी ने इस घटना पर एक कटुतापूर्ण लेख ‘बम की पूजा’ लिखा, जिसमें उन्होंने अंग्रेज वायसराय को देश का शुभचिंतक और भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे नवयुवक क्रांतिकारियों को आजादी के रास्ते में रोड़ा अटकाने वाले कहा। इसी के जवाब में हिन्दुस्थान प्रजातन्त्र समाजवादी सभा की ओर से भगवती चरण वोहरा ने “बम का दर्शन” लेख लिखा, जिसका शीर्षक “हिन्दुस्थान प्रजातन्त्र समाजवादी सभा का घोषणापत्र” रखा। भगत सिंह ने जेल में इसे अन्तिम रूप दिया। 26 जनवरी, 1930 को इसे देश भर में बांटा गया। यह पूरा लेख यहां पोस्ट नहीं कर सकता लेकिन आपको गूगल पर सर्च करने पर आसानी से मिल जाएगा और आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए
#भगतसिंह #bhagatsingh #bhagwaticharanvohra #bhagatsinghji

image