Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
📚✍ हर इंसान अपनी लाइफ में सक्सेसफुल बनना चाहता है और इसके लिए वह रात दिन मन लगाकर पढ़ाई भी करता है आपने कुछ लोगो को देखा होगा जो पूरे दिन किताबों में खोये रहते है C.A, इंजीनियरिंग, डॉक्टर आदि की तैयारी कर रहे लोग दिन में 10-15 घंटे पढ़ाई करते है उनका पूरा टाइम कॉलेज, ट्यूशन और सेल्फ स्टडी में ही चला जाता है।
अच्छे से पढाई के लिए पढ़ाई और मोबाइल को एक साथ कैसे मैनेज करें
📚🌺 स्टूडेंट पढ़ाई और मोबाइल को एक साथ कैसे मैनेज करें ✅
1:- टाइम टेबल बनाये
2 :- ग्रुप स्टडी करें
3:- सोच ले की मोबाइल कितना जरुरी है?
4:- परीक्षा में मोबाइल को बाय बाय बोल दे
5:- खुद पर नियंत्रण रखें
अक्सर हमारे माँ-बाप भी हमें कहते है की बेटे पढ़-लिख लो कैरियर बन जायेगा वरना जिंदगी भर युही भटकना पड़ेगा और दर दर ठोकरे खाने पड़ेगे और हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता है की वह खुद का बिज़नस स्टार्ट कर सके और अगर स्टार्ट कर भी दे तो पूरा रिस्क भी रहता है इसलिए लोग पढ़ाई को पर ज्यादा फोकस करते है ताकि नौकरी लग गई तो काम के पैसे मिलेंगे कम से कम रिस्क तो नहीं रहेगा
लेकिन आजकल सबके पास एक यंत्र है मोबाइल, जिसने लोगों की नींद खराब कर रखी है हर कोई अच्छे से पढना चाहता है लेकिन मोबाइल के एडिक्शन की वजह से लोग पढ़ाई से दूर जा रहे है कुछ लोग तो पूरे दिन हाथ में मोबाइल लेकर बैठे रहते है सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp, Instagram पर पूरे दिन लोगों से चैटिंग करेंगे और एक-दूसरे का स्टेटस देखेंगे
💫इसलिए दोस्तो हमेशा एक "शख्स" बनकर ना जियो , बल्कि एक "शख्सियत" बनकर जियो , "शख्स" तो मर जाता है पर ,
"शख्सियत" हमेशा जिंदा रहती है।💫