3 yıl - çevirmek

इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल
में प्रदीप दलाल का शोधपत्र प्रकाशित

इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल भारतीय मीडिया की गिरती छवि पर शोध समीक्षा और मूल्यांकन में हुआ प्रकाशित

चंडीगढ़
वर्तमान में भारतीय मीडिया की गिरती छवि पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से जनसंचार एवं पत्रकारिता में एमफिल कर चुके प्रदीप दलाल का शोध पत्र "फॉलिंग इमेज ऑफ इंडियन मीडिया" इंटरनेशनल लेवल रिसर्च जर्नल "शोध समीक्षा और मूल्यांकन" में प्रकाशित हुआ है। जिसमें मिक्स्ड रिसर्च के माध्यम से ऑनलाइन प्रश्नावली सर्वे, साक्षात्कार, और इस विषय पर प्रकाशित लेखों व तमाम रिपोर्ट्स का अध्ययन शामिल रहा। जिसमें ऑनलाइन सर्वे में 101 प्रतिभागियों ने भारतीय मीडिया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया पर आधारित सवालों पर अपनी राय व्यक्त की। जिसमें वर्तमान में अधिकतर लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सबसे कम विश्वसनीय माना जबकि विश्वसनीयता के मामले में प्रिंट मीडिया उत्तरदाताओं की विश्वसनीयता पर खरा उतरा। लोगों का इस दौरान यह भी मानना था कि वर्तमान में मीडिया पूरी तरह व्यापार केंद्रित होता जा रहा है और यही वर्तमान में मीडिया की इमेज के गिरने का कारण है। टीआरपी और विज्ञापन के माध्यम से अधिक से अधिक व्यवसाय करने के चक्कर में मीडिया कहीं न कहीं अपने मूल उद्देश्यों से भटकता जा रहा है। शोध में लोगों ने यह भी माना कि मीडिया कहीं न कहीं सरकार के दबाव में पक्षपाती होता जा रहा है। वर्तमान में मीडिया में वह खबरें अधिकतर समय लोगों को दिखाई जाती हैं, जो उतनी महत्वपूर्ण नहीं है जबकि वह खबरें कहीं न कहीं छिपा ली जाती हैं, जो महत्वपूर्ण हैं। शोध का सार संक्षेप यही रहा कि वर्तमान में जिस तेजी से भारतीय मीडिया की इमेज गिरती जा रही है, उसके भविष्य में बड़े दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं क्योंकि मीडिया अपने मूल उद्देश्यों से पीछे हटता जा रहा है। वहीं लोगों ने पत्रकारों की सुरक्षा, स्वतंत्रता पर भी सवाल उठाए। गौरतलब है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में 150वें नंबर पर है और पिछले साल भारत इसमें 142वें नंबर पर था। जोकि बेहद चिंताजनक स्थिति है। सर्वे में मुख्य रूप से पत्रकार, मीडिया छात्र, प्रोफेसर और सामाजिक लोग शामिल रहे। जिन्होंने सवालों के आधार पर भारतीय मीडिया की गिरती इमेज पर चिंता जाहिर की। प्रदीप दलाल कई न्यूज़पेपर में पत्रकार और जन सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में स्वतंत्र स्तंभकार और डायरेक्टर प्रेस एंड आईटी के रूप में हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा में कार्यरत हैं। इससे पहले वे अवॉर्ड विनिंग डॉक्यूमेंट्री प्राकृतिक कृषि समेत कई विषयों पर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से जागरूकता संदेश दे चुके हैं और दो बार राज्यपाल एवं एक बार प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ युवा पत्रकार होने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। जिला प्रशासन समेत कई सामाजिक संस्थाएं भी उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित कर चुकी है और वह इसे पहले भी कई विषयों पर रिसर्च पेपर लिख चुके हैं। प्रदीप दलाल ने कहा कि यह शोध करने के पीछे उनका उद्देश्य वर्तमान में भारतीय मीडिया की गिरती छवि पर लोगों की मानसिकता और उसके पीछे के कारण जानना रहा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य समाज के आईने के रूप में कार्य करना है और मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है लेकिन पत्रकारिता के चौथे स्तंभ की स्थिति वास्तविकता में बेहद चिंताजनक है और इसमें सुधार लाए जाने की जरूरत है। अन्यथा भविष्य में इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं।

image
3 yıl - çevirmek

आज ही के दिन वीर योद्धा रामलाल खोखर ने 15 मार्च 1206 ईस्वी को मोहम्मद गौरी का सिर काट लिया था ।
#मानवेन्द्र सिंह
खोखर जाट बड़े वीर थे वीरता जाट जाति का जन्मजात गुण है जिस ग़ज़नवी के नाम से बड़े बड़े राजा महाराजा भय खाते थे यह ग़ज़नवी जब 1025 ईस्वी में सोमनाथ मंदिर को लूटकर वापिस जा रहा था तब जाटों ने खोखर जाटों की अगुवाई में ग़ज़नवी को लुट कर उसके दिल में भय पैदा कर दिया था। यह ऐतिहासिक प्रमाण है की इन खोखर जाटों के दिल्ली के तोमर जाट राजाओ से वैवाहिक सम्बन्ध रहे थे । खोखर जाटों ने झेलम के आसपास अपना राज्य कायम कर रखा था। जब मोहम्मद गौरी ने 1192 ईस्वी में दिल्ली पर कब्ज़ा कर लिया था उसके कुछ ही समय बाद गौरी ने बंदी बनाए राजा पृथ्वीराज की हत्या कर दी थी।(बिजोलिया शिलालेख अनुसार )
देश को विदेशी सत्ता से मुक्ति दिलवाने के लिए जाट खापों ने गौरी के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया था। तब पुनः इनका नेतृत्व खोखर खाप ने किया था। उस समय खोखर खाप का मुखिया वीर रामलाल खोखर था।
सन 1205 -06 ईस्वी में खोखर जाटों ने गौरी के सूबेदार को परास्त करके लाहौर पर अधिकार कर लिया था । जाट पुनः पंजाब के शासक बन गए थे। जब गौरी को अपने हारने की सूचना पहुँची तो वो एक विशाल सेना लेकर 1206 ई० में खोखरों को दबाने के लिए इस क्षेत्र में आया। जब वह लाहौर से 15 मार्च 1206 ई० को गजनी वापिस जा रहा था। तब धम्यक (Dhamyak) के स्थान पर मुलतान के 25,000 खोखर जाटों ने गौरी की 2 लाख सेना पर धावा बोलकर मुहम्मद गौरी का सिर काट लिया। गौरी के मरते ही गौरी का विशाल साम्राज्य ऐसा अस्त हो गया
जाट समाज इस दिशा में कार्य करे.......

image

image
3 yıl - çevirmek

पीएम मोदी को नोबेल शांति पुरस्कार मिलने की खबर झूठी है।
मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया: असले तोजे

image
3 yıl - çevirmek

एबीपी न्यूज के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू 'ऑपरेशन दुर्दांत' में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, ''हम सलमान खान का घमंड तोड़ेंगे. सलमान ने हमारे समाज को काफी नीचा दिखाया है. हमारे समाज में पेड़ पौधों और जीव जंतुओं को काफी मान्यता दी जाती है. सलमान खान ने हमारे समाज का अपमान किया है. हम चाहते हैं कि ब्लैक बक मामले को लेकर वह हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगे. अगर वो ऐसा करते हैं तो उनसे हमारा कोई मतलब नहीं है. अगर सलमान ऐसा नहीं करते हैं तो हम इसका ठोस जवाब देंगे. हम फिर कोर्ट और कानून का सहारा नहीं लेंगे और अपने हिसाब से उन्हें जवाब देंगे.

#lawrencebishnoi #salmankhan #operationdurdantonabpnews #abpnewssuperexclusive #india #abpnews See less

image
3 yıl - çevirmek

मशहूर सिंगर और रैपर आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर रैपर ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है. हनी सिंह की लाइफ पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. रैपर हनी सिंह की लाइफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मोजेज सिंह डायरेक्टर हैं और इसकी प्रोड्यूसर ऑस्कर अवॉर्ड विनर गुनीत मोंगा हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की जर्नी दिखाई जाएगी कि कैसे वह देखते ही देखते देश के सबसे बड़े रैपर बन गए.
#honeysingh #rapper #rapperhoneysingh #guneetmonga #entertainment #bollywood #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #abpnews #india

image
3 yıl - çevirmek

Log in to My American Express Account | American Express US

One of the unique features of American Express login is its focus on premium customers. The company offers high-end credit cards that come with exclusive benefits such as airport lounge access, travel credits, and concierge services.
https://sites.google.com/ameri....canexpreslogin.com/a

Log in to My American Express Account | American Express US

Log in to My American Express Account | American Express US
jone cena Onun profil resimlerini değiştirdi
3 yıl

image
3 yıl - çevirmek

रचा इतिहास: भतीजी की शादी में 3 करोड़ का शगुन लेकर पहुंचे चाचा, गांव के प्रत्येक परिवार को दिया चांदी का सिक्का

image

image