3 anos - Traduzir

लीलण घोड़ी सोवणी रे, मोतिया जड़ी लगाम।
खरनाल्या रा वीर तेजाजी ने झुक झुक करूं प्रणाम।।

परम आराध्य लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस "तेजा दशमी" के पावन अवसर पर आप सभी को बधाई व शुभकामनाए।

तेजाजी महाराज की चरण वंदना करते हुए आप सभी की सुख-समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली की कामना करता हूँ।

जय वीर तेजाजी!

image
3 anos - Traduzir

आज माता-पिता 18 साल तक अपनी बेटी को ख़िला पिला कर पढ़ा लिखा कर बड़ी करते हैं 19 साल लगते ही बेटी किसी के गलत संगत में फंसकर कोर्ट मैरिज कर लेती है!

और कहती है कि मैं इनको जानती ही नहीं सरकार से निवेदन है इस कानून को जल्दी से जल्दी बदले मां-बाप का घर है कोई अनाथ आश्रम नहीं जहां 18, साल खा पीकर मौज करो फिर इज्जत उछाल कर चल पड़ो कम से कम ऐसा कानून बने जिसमें दोनों पक्षों के माता-पिता की हाजिरी अनिवार्य हो ।

image

image
3 anos - Traduzir

यह है हमारे बाड़मेर कि आन बान और सान और ऐसे कारीगर श्रीमान गणेशारामजी सूथार गाँव केसूम्बला ( #बाड़मेर) #राजास्थान श्रीमान गणेशाराम जी सूथार ने अपने हाथ से पुराने जमाने के वाहन और स्सत्र बनाऐ है यह सब देख कर दिल खुश हो गया है !

image
3 anos - Traduzir

गांव की रसोई जो शहर वालों को शायद ही नसीब होती हो।

राबोड़ी रो हाग बणावा,रांदा खींच अर घाट
घी तेल रा चूरमा,जीमण आळा जाणे ठाठ।

आज ठंड की अणूती ही पड़े ही म्हारे भी घरे जावण री उतावल ही ।शहर सू बारे एक गांव सू निकळियो ही हो कि एक टाबरियो झालो देर गाड़ी रोकाई।टाबरिये ने पूछियो सिद जाणो है मोटियार तो बोलियो आज मोमाळ जाणो है।अरे रविन्द्र इतो मोड़ो मोमाळ किकर याद आयो थने।
आज थोड़ो प्रोग्राम है मोमाळ में जुगता मामा रे हल्दी री पार्टी है।
हल्दी रो नाम सुण ने म्हारे भी एकर तो ही उड़गो।मन में लाडू फूटो कि आज तो टाबर ने ठेठ जुगता मोमा रे घरे आगे ही छोड़ण जाणो‌ पड़ी। थोड़ी वाना ही लेन आओ अर कोई ढंग रा बुजुर्ग मिलगा बारे तो हवारा हाथ पीळा होयोड़ा ही लादी😀😀

टाबरियो बोलण में अणूतो फारवेट। मैं पूछियो इण हियाळे में कितीक हल्दी री सब्जियां जीम ली रवीन्द्र।जट देखाणी घर गिणातो बोलियो आठ तो जिम लिया।
मैं मन में होशियो नेटवर्क तो म्हारे भी तगड़ो है पण इण टाबरिये रो हल्दी रो‌ मीटर तो म्हारे सू भी तेज हाळे है।

दोएक किलोमीटर चाल्या ही हा कि टाबरिये तो गाड़ी रोका ली। मैं कियो ले ठेठ घर तांई छोड़ दूं बेटा अंधारो पड़गो है।

ना ना मूं हमें जातो‌ रेऊ, यों के टाबरिये तो एक्सीलेटर दाबियो अर जुगते मामे री ढाणी नेड़ी करी।

मैं कियो चाल जीवड़ा आज तो हल्दी थांरे लिखियोड़ी कोनी ओ रवीन्द्र तो धोको देयगो😂😂

खैर साथिड़ो थे बताओ थांरो‌ हल्दी आळो मीटर किता माते हाळे है ? कितीक जीम ली थे

image
3 anos - Traduzir

हाथ का हुनर न शिक्षा का गुलाम रहता है न दौलत का, ऐसे ही बुलंद हौसलों और पारंपरिक हस्तकला में दक्ष फैशन डिजायनर बाड़मेर की बेटी Ruma Devi की कहानी हैं. बाड़मेर की झुग्गी झोपडी से शुरू हुआ रूमा का सफर नारी शक्ति अवार्ड 2018, कौन बनेगा करोड़पति से लेकर कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तक जा चुका हैं. राजस्थानी वेशभूषा और संस्कृति की एम्बेसडर बनकर रुमा देश दुनियां में इसके रंगों को बिखेर रही हैं.
मेरी यही कामना है कि आप और अधिक प्रगति करें और भारत का नाम देश और दुनिया में रोशन करें

image

image

image

image

image