إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
दीप सिद्धू की मौत के 9 महीने पूरे होने पर रीना राय ने शेयर की पुरानी तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट 'कहा हर सेकंड याद आती है'
#deepsidhu #death #9month #reenaroy #emotionalnote #dailypostpunjabi
देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. मोकामा में आरजेडी, मुंबई की अंधेरी सीट पर उद्धव कैंप और तेलंगाना की मुमुगोड सीट पर टीआरएस को जीत मिली है. बिहार के गोपालगंज, यूपी के गोला गोकर्णनाथ और हरियाणा की आदमपुर, ओडिशा की धामनगर सीट पर BJP ने जीत दर्ज कर ली है. दरअसल, रविवार को उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, तेलंगाना की मुनुगोडे, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर बीते गुरुवार को मतदान
दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में दिमागी रूप से मृत घोषित 18 महीने की बच्ची के परिवार ने उसके अंग दान करके दो मरीजों को नई जिंदगी दी है। हरियाणा के मेवात की मूल निवासी माहिरा गत 6 नवंबर को अपने घर की बालकनी से गिर गई थी और उसे बेहोशी की हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जिसमें पाया गया की उसके मस्तिष्क को गहरी क्षति पहुंची है।