3 anni - Tradurre

जब पंडित जी ने कहा - 'मुझे बधाई न दें, ये मेरा नव वर्ष नहीं...
आज भले पूरी दुनिया नया वर्ष मना रही है, लेकिन भारत में एक बड़ा वर्ग है, जो इसे नए वर्ष की मान्यता नहीं देता। इस वर्ग के अपने तर्क व तथ्य हैं,जो उचित भी हैं।
सामान्यत: भारत में इस अंग्रेजी नव वर्ष का विरोध नहीं होता। मगर एक महान व्यक्तित्व ऐसे भी हुए, जिन्होंने इस परंपरा का पुरजोर विरोध करते हुए 01 जनवरी पर नव वर्ष की शुभकामनाएं देने वाले अपने शिक्षक से कहा - 'मुझे बधाई न दें, ये मेरा नव वर्ष नहीं।'
ये शख्स थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शुरुआती प्रचारकों में से एक पंडित जी सनातन संस्कृति के उपासक थे।
यह किस्सा सन् 1937 का है, जब वे छात्र जीवन में थे और कानपुर के सनातन धर्म कॉलेज में अध्ययनरत थे। तब कॉलेज में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक ने 01 जनवरी को कक्षा में सभी,विद्यार्थियों को नव वर्ष की बधाई दी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जानते थे कि शिक्षक पर अंग्रेजी संस्कृति का प्रभाव है। इसलिए पंडित जी ने भरी कक्षा में तपाक से कहा- 'आपके स्नेह के प्रति पूरा सम्मान है आचार्य, किंतु मैं इस नव वर्ष की बधाई नहीं स्वीकारूगा क्योंकि यह मेरा नव वर्ष नहीं।
यह सुन सभी स्तब्ध होगए। पंडित जी ने फिर बोलना शुरू किया-'मेरी संस्कृति के नव वर्ष पर तो प्रकृति भी खुशी से झूम उठती है और वह गुड़ी पड़वा पर आता है। यह सुनकर शिक्षक
सोचने पर मजबूर हो गए। बाद में उन्होंने स्वयं भी कभी अंग्रेजी नववर्ष नहीं मनाया।

image
3 anni - Tradurre

Dear 'Gyanchand' Agnihotri,
Hypocrisy Ki Bhi Seema Hoti Hai..!! 🤦‍♂️

image

image
3 anni - Tradurre

जालंधर में दूसरी मंजिल से फेंका युवक

image

image

image
3 anni - Tradurre

हाँ दीदी... 2014 के पहले एयरपोर्ट पर 2 समोसे 10 रुपैया में ही मिल जाता था और पानी बोतल तो जबरदस्ती मुंह में ठूंस कर जाते थे फ्री में

image

image
3 anni - Tradurre

हाल ए सर्दी, आजादी के इतने वर्षों बाद भी हम देशवासियों को मूलभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध नही करवा पाये
इस पर हम सबको गंभीरता से सोचकर कार्य करने की आवश्यकता है

image
3 anni - Tradurre

न्यू ईयर पर शिमला की सभी पार्किंग फुल
5 दिन में 80 हजार गाड़ियां आईं

image