3 yrs - Translate

वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने भारत के सबसे क्रूर मुगल बादशाह औरंगजेब पर ऐसा क्या बोला कि twitter पर ट्रेंड हुआ?

जानिए वीर बाल दिवस पर मोदी ने ऐसा क्या बोला?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम में बोलते हुए औरंगजेब की खिंचाई कर दी। उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह और उनके लोग तलवार के बल पर गुरु गोबिंद सिंह के बच्चों का धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। मोदी के भाषण के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर औरंगजेब ट्रेंड करने लगा था।

इतिहास से लेकर किवदंतियों तक...
मोदी ने कहा-इतिहास से लेकर किंवदंतियों तक, हर क्रूर चेहरे के सामने महानायकों और महानायिकाओं के भी एक से एक महान चरित्र रहे हैं। लेकिन ये भी सच है कि, चमकौर और सरहिंद के युद्ध में जो कुछ हुआ, वो ‘भूतो न भविष्यति' था। एक ओर धार्मिक कट्टरता में अंधी इतनी बड़ी मुगल सल्तनत,
दूसरी ओर, ज्ञान और तपस्या में तपे हुए हमारे गुरु, भारत के प्राचीन मानवीय मूल्यों को जीने वाली परंपरा! चमकौर और सरहंद की लड़ाई वास्तव में अविस्मरणीय है। ये 3 शताब्दी पहले हमारी भूमि पर हुआ था। लेकिन अतीत इतना पुराना नहीं है कि भुला दिया जाए। इन सभी के बलिदानों को हमेशा याद रखा जाएगा।

औरंगेज की बालकों से क्या दुश्मनी थी?
मोदी ने कहा-एक ओर आतंक की पराकाष्ठा, तो दूसरी ओर आध्यात्म का शीर्ष ! एक ओर मजहबी उन्माद, तो दूसरी ओर सबमें ईश्वर देखने वाली उदारता! इस सबके बीच, एक ओर लाखों की फौज, और दूसरी ओर अकेले होकर भी निडर खड़े गुरु के वीर साहिबजादे! ये वीर साहिबजादे किसी धमकी से डरे नहीं, किसी के सामने झुके नहीं। अगर हमें भारत को भविष्य में सफलता के शिखरों तक लेकर जाना है, तो हमें अतीत के संकुचित नजरियों से भी आज़ाद होना होगा। इसलिए, आजादी के 'अमृतकाल' में देश ने 'गुलामी की मानसिकता से मुक्ति' का प्राण फूंका है। उस दौर की कल्पना करिए! औरंगजेब के आतंक के खिलाफ, भारत को बदलने के उसके मंसूबों के खिलाफ, गुरु गोविंद सिंह जी पहाड़ की तरह खड़े थे।

image
3 yrs - Translate

रिलीज से पहले ही शाहरुख़ खान की 'पठान' ने कर ली इतनी कमाई कि बन जाएगी 'KGF 2' जैसी पूरी फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) भले ही विवादों में घिरी हो। भले ही इस पर बैन लगाने की मांग की जा रही हो, लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही कमाई के मामले में झंडे गाढ़ रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले ही अपने बजट की 40 फीसदी रिकवरी कर ली है। यह रिकवरी फिल्म के OTT राइट्स की बिक्री से हुई है, जो अच्छी खासी मोटी रकम में बेची गई है। यह रकम इतनी है कि इससे इस साल की सबसे ज्यादा यानी लगभग 1278 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली 'KGF Chapter 2' जैसी फिल्म का निर्माण किया जा सकता है।

प्राइम वीडियो को बेचे गए OTT राइट्स

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के OTT राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को बेचे गए हैं और इसके लिए मेकर्स ने लगभग 100 करोड़ रुपए वसूले हैं। दावा यहां तक किया जा रहा है कि फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज के लगभग 2 महीने बाद ही इसका प्रीमियर OTT पर कर दिया जाएगा। यानी कि 25 जनवरी को सिनेमागारों में रिलीज होने जा रही 'पठान' को घर बैठे दर्शक मार्च के अंत में या अप्रैल की शुरुआत में OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन मीडिया में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि बीते शनिवार ही मेकर्स की डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ डील हुई है।

फिल्म के गाने पर छिड़ा हुआ है विवाद

'पठान' का टीजर 2 नवम्बर को शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर रिलीज किया था और फिर 12 दिसंबर को इसका पहला गाना 'बेशरम रंग' दर्शकों तक पहुंचा। शिल्पा राव की आवाज़ वाला यह गाना इसमें दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई भगवा बिकिनी की वजह से विवादों में घिरी हुई है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बिकिनी के इस रंग को सनातन धर्म का अपमान बताया है और इसे फिल्म से हटाने की मांग की है। कई अन्य सामाजिक, राजनीति और धार्मिक संगठन भी फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

4 साल बाद लीड रोल में दिखेंगे SRK

बात फिल्म की करें तो 'पठान' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। शाहरुख़ खान इस फिल्म से 4 साल बाद बतौर लीड एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में लीड रोल करते देखा गया था, जो फ्लॉप साबित हुई थी। 'पठान' में शाहरुख़ खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका है।
#pathaan | #srk | #cinema | #bollywood | #kgfchapter2

image
3 yrs - Translate

ओम प्रकाश राजभर के सपा कार्यालय में आने पर लगा बैन! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सड़क पर लगा यह पोस्टर
#samajwadiparty | #omprakashrajbhar | #lucknow | #uttarpradesh | #upnews

image
3 yrs - Translate

छत्तीसगढ़ में खौफनाक मर्डर, ब्रेकअप से बौखलाए शहबाज ने पेचकस से प्रेमिका पर किए 51 बार वार
#chhattisgarh | #crime | #tunishasharma | #shraddhawalkar

image

image

image

image

image

image

image