मैं दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं,हमारे विश्वकर्मा समाज का💐🙏🏻मेरा कार्यक्रम पूरे हिंदोस्तान में जहां भी रहता है,समाज के स्नेहीजन मेरा सम्मान करने और मिलने ज़रूर पहोंचते है😊🙏🏻दिलसे धन्यवाद #विश्वकर्मा #समाज हरदा💐

Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
मैं दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं,हमारे विश्वकर्मा समाज का💐🙏🏻मेरा कार्यक्रम पूरे हिंदोस्तान में जहां भी रहता है,समाज के स्नेहीजन मेरा सम्मान करने और मिलने ज़रूर पहोंचते है😊🙏🏻दिलसे धन्यवाद #विश्वकर्मा #समाज हरदा💐
एक लखनवी मुंबई पहली बार गया ,उसने एक मुंबईकर से पूछा"मुआफ कीजिएगा बंदापरवर, एक तकलीफ देना चाहूंगा,जरा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पता बताने की जहमत गवारा कीजिएगा?"
मुंबईकर"कोई वांदा नहीं भाऊ, तुमकू चर्चगेट में उतरने का, बाहिर ब्रिज गिरेंगा, ब्रिज के निचू से जाने का फिर सिग्नल गिरेंगा,उधर से राइट मारने का पेट्रोल पंप गिरेंगा,लेफ्ट लेने का एलआईसी बिल्डिंग गिरेंगा,आगे टपकेगा तो सीधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गिरेंगा"
लखनवी"ऐसे ही हम नाजुक मिजाज़ हैं,हुजूर जब इतना सब कुछ गिरेगा तो बैंक तक पहुंचते पहुंचते हम बचेंगे या फौत हो जाएंगे?"
- Amitabh Shukla की क़लम से
डबवाली (लहू की लौ)सरदार सरबजीत सिंह। उम्र 17 साल। कद छह फीट। भाला खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। टैंट की पाइप को काटकर भाला बनाया और डबवाली के सिरसा रोड पर स्थित गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरु कर दी। वर्ष 2022 में स्कूल गेम्स शुरु हुई। जिला स्तर पर 58 मीटर दूर भाला फेंककर राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। राज्य स्तर पर 61.11 मीटर भाला फेंककर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला था। कहते हैं मेहनत से मुकाम हासिल होता है। ठीक वैसा ही हुआ छह-सात जनवरी 2023 को रेवाड़ी के हरदयाल टेक्निकल कैंपस में हुई राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल गेम्स में हरियाणा की ओर से खेलते हुए सरबजीत ने 65.11 मीटर दूर भाला फेंक स्वर्ण पदक प्राप्त किया।