19 w - Translate

कौडियाला के नजदीक पहाड़ों में भी खूब हो रहा है विकास 🤔

image
19 w - Translate

कौडियाला के नजदीक पहाड़ों में भी खूब हो रहा है विकास 🤔

imageimage

image
19 w - Translate

#आरक्षण के असली #हकदार ऐसे लोग है 🙏👏
चाहे ये किसी भी जाति और धर्म से हो! लेकिन #दुर्भाग्य है इस देश का कि यहां के #राजनेताओ को गरीबी सिर्फ एक ही जाति में दिखाई देती है।
#जातिगत_आरक्षण_समाप्त_करो

image
19 w - Translate

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बेटे की 18 साल की मंगेतर से ससुर ने शादी कर ली

एक पिता ऐसा भी, जिसने अपनी प्रेमिका को अपने बेटे की पत्नी बनाने की प्लानिंग कर डाली. ताकि उसका लव अफेयर छुपा रहे और परिवार में किसी को शक भी न हो. अपने लव अफेयर को छुपाने के लिए शकील नाम के एक शख्स ने अपने नाबालिग बेटे का निकाह अपनी प्रेमिका से तय कर दिया. परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. शकील की पत्नी को शक था कि उसकी होने वाली बहू से पति का अफेयर चल रहा है. उसने अपने रिश्तेदारों को भी ये बात बताई. लेकिन परिवार में किसी को इस बात पर यकीन नहीं हुआ.

हालांकि शकील के बेटे ने अपने पिता की करतूत के सबूत इकट्ठा किए और परिवार के सामने रख दिए. अपनी पोल खुलती देख शकील घर में रखे पैसे और सोना लेकर भाग गया और अपनी होने वाली बहू को ही अपनी दुल्हन बना लिया. शकील के बेटे के अनुसार उसके दादा-दादी को सब पता था. उन्होंने इस पूरे कांड में पिता का साथ दिया और निकाह में पूरी मदद की.

image
19 w - Translate

असली देशभक्ति कोई इनसे सीखे 👏🔥💥🎉👍

image
19 w - Translate

🌺🥀🥰
प्रभु श्री राम लला सरकार श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम के अद्भुत एवं अलौकिक दर्शन… प्रभु श्री राम लला सरकार की कृपा आप सभी पर बनी रहे… ऐसी मंगल कामना…!!!
#जय_श्री_सीताराम_जी _🌹🌹

श्री सीता-राम विवाह, विदाई
छन्द :

image
19 w - Translate

जय सियाराम 👏❤️✅
सीता की निंदा करने वाले धोबी के पूर्व जन्म का वृत्तान्त :-

मिथिला नाम की नगरी में महाराज जनक राज्य करते थे। उनका नाम था सीरध्वज। एक बार वे यज्ञ के लिए पृथ्वी जोत रहे थे उस समय फाल से बनी गहरी रेखा द्वारा एक कुमारी कन्या का प्रादुर्भाव हुआ। रति से भी सुंदर कन्या को देख कर राजा को बड़ी प्रसन्नता हुई और उन्होंने उस कन्या का नाम सीता रख दिया।

परम सुंदरी सीता एक दिन सखियों के साथ उद्यान में खेल रहीं थीं। वहाँ उन्हें एक शुक पक्षी का जोड़ा दिखाई दिया,जो बड़ा मनोरम था। वे दोनों पक्षी एक पर्वत की चोटी पर बैठ कर इस प्रकार बोल रहे थे —-‘पृथ्वी पर श्री राम नाम से विख्यात एक बड़े सुंदर राजा होंगे। उनकी महारानी, सीता के नाम से विख्यात होंगी। श्री राम, सीता के साथ ग्यारह हजार वर्षों तक राज्य करेंगे। धन्य हैं वे जानकी देवी और धन्य हैं वे श्री राम।

image
19 w - Translate

🫵ये ईरान की मिसाइल है👇
मुझे तो कुछ और लगा😒??!🤣

image
19 w - Translate

#योग_दिवस पर आज का प्यारा चित्र🥰🥰😍😍

image