3 años - Traducciones

Ponniyin Selvan: ऐश्‍वर्या राय की 'पोन्नियिन सेल्वन' को झटका, कोर्ट ने मण‍ि रत्‍नम और विक्रम को थमाया नोटिस
डायरेक्‍टर मण‍ि रत्‍नम की फिल्‍म 'पोन्‍न‍ियन सेल्‍वन: 1' लगातार चर्चाओं में है। इस फिल्‍म से जहां ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन पर्दे पर वापसी कर रही हैं, फिल्‍म में साउथ के सुपरस्‍टार चियान विक्रम भी हैं। बीते दिनों ही फिल्‍म का टीजर और पोस्‍टर रिलीज किया गया। एक तरफ जहां यह फिल्‍म 30 सितंबर 2022 को रिलीज की तैयारी कर रही है, वहीं उससे पहले ही यह फिल्‍म विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। कोर्ट ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर मण‍ि रत्‍नम और एक्‍टर विक्रम को नोटिस जारी किया है। आरोप है कि उन्‍होंने फिल्‍म चोल वंश की कहानी को गलत तरीके से दिखाया है। यह फिल्‍म हिंदुस्‍तान पर 1500 साल तक राज करने वाले चोल वंश पर आधारित है।
‘पोन्नियिन सेल्वन’ (Ponniyin Selvan) पैन इंडिया रिलीज होगी। इसे देशभर में पांच भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट की तरफ से मेकर्स और एक्‍टर को यह नोटिस सेल्वम नाम के एक वकील की अर्जी पर जारी किया गया है। वकील सेल्वम ने अदालत में याचिक दी है, जिसमें आरोप लगाया है कि चोल राजवंश के आदित्य करिकलन कभी अपने माथे पर तिलक नहीं लगाते थे। लेकिन फिल्म में राजा आदित्य का किरदार निभा रहे चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) के माथे पर तिलक है, जो फिल्‍म के पोस्टर में साफ-साफ दिख रहा है। वकील साहब को शक है कि मेकर्स राजवंश (Chola Dynasty) के बारे में फिल्‍म में कुछ ऐसा दिखा सकते हैं, जिसका सच्‍चाई से दूर-दूर तक वास्‍ता नहीं है। ऐसे में उन्‍होंने मांग की है कि रिलीज से पहले फिल्‍म की एक स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग की जाए और यह तय किया जाए कि फिल्‍म में फैक्‍ट्स के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है।
'पोन्नियिन सेल्वन: 1' में चियान विक्रम और Aishwarya Rai Bachchan के अलावा सरत कुमार, प्रभु, शोभिता धूलिपाल, कार्ति, तृषा, प्रकाश राज जैसे दिग्‍गज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्‍म का म्‍यूजिक एआर रहमान ने दिया है।

image

image
3 años - Traducciones

Crocodile Osama: युगांडा में ओसामा ने फैला रखा था आतंक, एक ही गांव के 80 लोगों को खा गया था जिंदा
कंपाला: युगांडा के एक गांव में ओसामा ने आतंक फैला रखा था। लेकिन ये आतंकी ओसामा नहीं बल्कि एक मगरमच्छ था। ये मगरमच्छ गांव में 80 हत्याओं के लिए जिम्मेदार था। लुगांगा गांव में इस मगरमच्छ ने आतंक फैला रखा था। लोगों का कहना है कि 1991 से 2005 के बीच तक इस मगरमच्छ ने गांव के लगभग हर 10वें व्यक्ति को खा लिया। आतंक फैलाने वाले इस मरमच्छ का नाम ओसामा है। आतंकी ओसामा बिन लादेन के नाम पर इसका नाम रखा गया था।
जानकारी के मुताबिक ये मगरमच्छ झील के किनारे बैठ कर पीड़ितों का इंतजार करता था। इस मगरमच्छ ने 12 साल के बच्चों को भी अपना शिकार बनाया है। शिकार करने से पहले वह नाव के नीचे ही तैरता रहता था। ये मगरमच्छ अफ्रीका की सबसे बड़ी झील लेक विक्टोरिया में रहता था। गांव वालों का दावा है कि ये मगरमच्छ इतना ताकतवर और खतरनाक था कि लोग इसे अमर मानते थे।
पीड़ित के भाई ने बताई थी आपबीती
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक एक पीड़ित के भाई ने कहा था, 'मैं नाव चला रहा था और मेरा भाई पीटर मेरे सामने मछली पकड़ रहा था। तभी ओसामा ने छलांग लगा कर उसे पकड़ लिया। मगरमच्छ पानी से सीधे उछला और नाव में कूद पड़ा। जिस किनारे पर मैं नाव में था वह डूब गया। पीटर ने चिल्ला कर कहा कि मेरा पैर टूट गया। ओसामा उसे पकड़ कर झील में चला गया। कुछ दिनों बाद मुझे मेरे भाई का सिर और कंधा मिला था।'

image

🙏🌹 *जय श्री महाकाल*🌹🙏
*श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का भस्म आरती शृंगार दर्शन*
🔱 *18 जुलाई 2022 ( सावन सोमवार)*🔱

image

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में भगवान इंद्र देव की समाधान दिवस में हुई शिकायत,बारिश न होने से नाराज होकर युवक ने की लिखित शिकायत,पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.
अगला पत्र कानपुर से आएगा

image

image

image

image

हिंदुओं की कृपा पर पलने वाले, हिंदुओं का ही सर तन से जुदा करेंगे
पहले 15 हजार हिंदू प्रतिदिन अजमेर दरगाह जाते थे अब 15 भी नहीं जा रहे, जाग रहा है हिंदू मेरा जाग रही तरुणाई ...
जो नही गये उन सभी भाईयों बहनो को दिल से नमन।
जय श्री राम🙏🚩

3 años - Traducciones - Facebook

सिविल अस्पताल में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले दो आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
#crime #punjabupdate #punjabnews #rape #moblynching #govtofpunjab #janhetaishi #aap #inc #bjp #punjab #politics #civilhospital
https://fb.watch/ekIlWCuWEv/