Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
जेहाद
ये कैसा जुनून
मजहब के नाम पर खून,
गला काट खुल्लेआम
आगे भी मारेंगे चुन चुन।
खूनी जारी करता वी डीओ हँस हँसकर
कानून का कोई भय नहीं चेहरे पर,
पीएम को कत्ल करने की धमकी भी
सवाल उठ रहे आई एस से कनेक्शन पर ?
पर प्रशासन को भनक नहीं
उदयपुर में आतंकी संगठन ,
राजस्थान सरकार असफल
कैसे कायम होगी वहाँ अमन ?
उदयपुर कांड से देश उबल रहा
आक्रोशित जनता माँग रही न्याय,
दोषियों को सरेआम हो फाँसी,
वो नहीं रहे तनिक भी पछताय।
मजहब का विष पीकर
फिदायीन बनते हैं,
मारते हैं स्वयं मरते हैं
जन्नत मिलेगी भ्रम में रहते हैं।
एक तीर और दो निशाने
महाराष्ट्र राजनीति का परिणाम,
मोदी शाह का अप्रतिम फैसला
सी एम पद पर शिंदे का नाम।
पार्टी पर पकड़ रखी मजबूत
फणनवीस को डिप्टी सीम बना,
भाजपा की भावी राजनीति गुढ़
उद्धव को जड़ से उखाड़ फेंकना।
भाजपा की लोकप्रियता बढ़ेगी
चौबीस के चुनाव पर पैनी निगाह,
फणनवीस का तत्कालिक त्याग
अति सुगम बनेगी आगे की राह।
'शिवसैनिक' को मुख्यमंत्री बना
बड़बोलों का मुख किया बंद,
शिंदे समर्थक भी हुए निहाल
नहीं शेष सैनिकों का लंदफंद।
महत्वपूर्ण भाजपा का प्रयोग
भविष्य बतायेगा इसका फल,
मोदी है तो मुमकिन अवश्य ही
मंगलमय हो आनेवाला कल।