Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
मां बाप का सहारा तो पहले ही प्रकृति में छीन लिया था फिर एक गंभीर दुर्घटना में दायां हाथ भी चला गया ।
अनेकों कठिनाइयों ,अभावों के बीच से संघर्ष करते हुए भाई अनिल गुर्जर बीराण नें आज चंडीगढ़ में आयोजित दौड़ में First नंबर हासिल कर कुछ कर गुजरने की जज्बा दिखाया ।
बहुत बहुत शुभकामनाएं अनिल भाई !
आप संघर्ष करते रहो हम सब आपके साथ है 🌷
गहलोत साहब ने सोचा, समझा और फैसला लिया
युवाओं को संबल दिया
-मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से करीब 6 लाख युवा लाभान्वित
- महिलाओं, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर को 4500 रुपए प्रतिमाह भत्ता
-पुरुषों को 4000 रुपए प्रतिमाह भत्ता
#ashokgehlot #rajasthan
24 साल की उम्र में हुआ इस एक्ट्रेस का निधन, लंबे समय से जूझ रही थीं खतरनाक बीमारी से
टरटेनमेंट की दुनिया से एक के बाद बुरी खबर आ रही है. इस साल मनोरंजन जगत के कई जाने-मानें चेहरों ने दुनिया को अलविदा कहा. अब और एक्ट्रेस के निधन ने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल, बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma Died) अब हमारे बीच में नहीं रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेन स्ट्रोक की वजह से एक्ट्रेस को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और इलाज के वक्त ही एंड्रिला की मौत हो गई.
कैंसर को दी थी मात
काफी समय से एंड्रिला शर्मा कोमा में थीं. ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे थे. हालांकि, अब एंड्रिला के निधन की खबर से हर कोई हैरान रह गया है. आपको बता दें कि एंड्रिला सिर्फ 24 साल की थीं. वो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही थीं. हालांकि, इलाज के बाद एक्ट्रेस ने कैंसर को मात दे दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 नवंबर को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कई दिनों से कोमा में थीं एंड्रिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल में 14 नवंबर को एक साथ एंड्रिला को कई कार्डियेक अरेस्ट आए. इस वजह से एक्ट्रेस की तबीयत और बिगड़ गई. उनकी हालत इतनी खराब हुई कि एंड्रिला शर्मा को वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. फिर 20 नवंबर को एक्ट्रेस ने अस्पताल में ही अपनी आखिरी सांस ली. आपको बता दें कि एंड्रिला शर्मा ने झूमर सीरियल के साथ टीवी में अपना डेब्यू किया था. अपने छोटे से करियर में उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया.