Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
दुनिया में सबसे बड़े पैर वाली महिला, गिनीज बुक में दर्ज हुआ विश्व रिकॉर्ड
स्कूल लाइफ से ही हर्बर्ट को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था, उनके बड़े पैर देखकर काफी लोग मजाक भी उड़ाते थे।
ट्रेंडिंग डेस्क. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में आए दिन नए-नए रिकॉर्ड दर्ज होते हैं और अब एक और अनाेखा वर्ल्ड रिकॉर्ड सामने आया है। ये रिकॉर्ड है दुनिया में सबसे बड़े पैर होने का। बता दें कि अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली तान्या हर्बर्ट (Tanya Herbert) अब दुनिया में सबसे बड़े पैर वाली महिला हैं। उनके पैर के पंजें लगभग 13-13 इंच के हैं।
हाइट के मामले में भी कम नहीं ये महिला
तान्या की हाइट भी कुछ कम नहीं है, वे दुनिया की सबसे लंबी व जीवित महिला तुर्कीय गेल्गी से महज कुछ इंच ही छोटी हैं। दुनिया की सबसे लंबी महिला का कद 7 फीट 0.7 इंच है जबकि तान्या हर्बर्ट की हाइट 6 फीट 9 इंच है। ऐसे में वे सबसे ज्यादा हाइट के मामले में भले ही पीछे रह गई हों पर उनके पैरों के सामने कोई कुछ भी नहीं है। हर्बर्ट 18 नंबर के जूते पहनती हैं, यानी आम लोगों के साइज से दो से ढाई गुना ज्यादा।