image

ताउम्र Gallery में सहेज कर रखने वाला पल
एक समय था दुनिया Troll करने लगी थी!
RCB, Anushka पर तंज, बच्चे पे अमर्यादित टिप्पणियाँ .. और भी ना जाने क्या क्या बोला गया,
पर ये शख्स उन 2 सालों में बिल्कुल शांत रहा, सभी फॉर्मेट्स की कप्तानी छिन गयी
बुरा दौर आया तो Team से निकाले जाने का दवाब बनने लगा! वो मायूस था पर हारा नहीं था! चेहरे पे ना कोई बौखलाहट थी ना कोई बयानबाजी!
आज उसने उन सब Trollers को, सबको शर्मिंदा कर दिया!
आज वो सब चुप थे और मैदान में वो पुराना कोहली दहाड़ रहा था! आज जीत पर वो रोया भी! पर एक मंझे हुए कलाकार की तरह अंत में मुस्कुराकर सारे Emotions छिपा गया,ये पारी दशकों तक याद रहने वाली है
We Bow to Virat Kohli ❤️❤️ 🏆👑

image

योग्यता पर अयोग्यता को प्रतिष्ठित करने का काम हिन्दुस्तान मे ही होता है
इसीलिए प्रतिभाओं को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है

image

इस गंदगी के हर सीरियल का बहिष्कार होना चाहिए।यह समाज को कुत्सित करने का काम कर रही है

image

ऑटो जि हाद ?
छोटे से बड़ों तक... एक ही लक्ष्य... सभी को मुस्लिम बनाना...?

image

पंजाब में इस समय 35 मिलियन टन पराली जलाई जा रही है. अब हम तो IT सेल वाले हैं, लेकिन ISRO के Satellite तो झूठ नहीं दिखा रहे होंगे??
पंजाब पूरा Pink हो रखा है.... वहीं हरियाणा और उत्तरप्रदेश में बहुत ही कम मामले देखने को मिल रहे हैं.....2000 से ज्यादा मामले तो क़ल ही देखने को मिले हैं पंजाब में.... एक दो दिन में यह जहरीला धुँआ एनसीआर पहुंच जायेगा.
अब कहें तो क्या कहें, किससे कहें.... भुगतो भाई 🙏🙏

image
3 ans - Traduire

विश्व वैदिक सनातन संघ ज्ञानवापी मस्जिद के पांच केस के मामले की पैरवी अब सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेगा
#uttarpradesh #upnews #varanasi #yogiadityanath #gyanvapi #gyanvapicase

image
3 ans - Traduire

यूपी के मेरठ जिले में 400 हिंदू लोगों का लालच देकर धर्मांतरण कराया गया है। इस बात का खुलासा होने के बाद जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।
#uttarpradesh #upnews #meerut #religionconversion

image

अद्भुत अतुलनीय रचना….
यह किसी 3D फ़िल्म का चित्र नहीं बल्कि हमारे प्राचीन मंदिर परिसर का एक हिस्सा है, प्रत्येक वर्ष ऐसा होता है जब चंद्रमा इस मंडप के एकदम बीच में आता है । हैरान करने वाली बात है कि ऐसा केवल #कार्तिक_पूर्णिमा के दिन ही होता है । कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की दशा और दिशा को ध्यान में रखकर इस मंडप को बनाना ही प्राचीन भारत के वास्तुकला के उन्नत होने का प्रमाण है।
(#कोपेश्वर_मंदिर, #महाराष्ट्र)

image