image

image

image

image

image

image

image

image
3 anos - Traduzir

रोटी जली
रसोईये ने कहा
तवा बदल दो

रोटी फिर जली
रसोईये ने कहा
आटा बदल दो

रोटी फिर जली
रसोईये ने कहा
पानी बदल दो

रोटी फिर जली
रसोईये ने कहा
चूल्हा बदल दो

रोटी जलती रही,
हिम्मत न हुई पर
किसी की ये कहने की
रसोईया बदल दो

इस पोस्ट का कांग्रेस से ही लेना देना है ।
@RahulGandhi

3 anos - Traduzir

निःसंदेह वह समय भी सुनिश्चित आयेगा,
कुंवर सा..!
अभी महाराज जी को आदरणीय मोदी जी के
सानिध्य में बहुत कुछ सीखना है।
आज यदि महाराज जी या हिमंता दा खुलकर बैटिंग कर पा रहे हैं कारण वैश्विक दबाव वाला
छोर मा. मोदीजी ने संभाल रखा है।
✍️