image
3 yrs - Translate

ई रिक्शा वाले अंकल का फोन उनके पास पहुंचा तो बहुत खुश हुए। कल उनका फोन ई रिक्शा चलाते वक्त गुम हो गया था। किसी ने हमें दिया और हमने थोड़ी सी मेहनत करके उन तक पहुंचा दिया जबकि फोन में सिम भी काम नहीं कर रहा था। नियत साफ हो तो किसी का कभी नुकसान नहीं होता।

image
3 yrs - Translate

बहादुर शाह ज़फ़र के यौमे वफ़ात पर....
.
.... बहादुर शाह ज़फ़र की ये तस्वीर देखता हूँ, तो मुझे एक खूबसूरत शख्सियत नज़र आती है जिसने ग़रीब किसान भूमिहार जनता की मांग पर 1857 की क्रांति का नेता बनने का फ़ैसला किया जबकि कई राजे महाराजे तब तक अंग्रेजों की गोद मे जा बैठे थे
.
... मैं देखता हूँ कुछ नफरत में अंधे हो चुके लोग, बहादुर शाह और उनके बेटों की तस्वीर में उनकी "बदसूरती" का मज़ाक़ उड़ाते हैं, ज़ाहिर है नफ़रत ने उनकी आंखों की रौशनी छीन ली है तो वो कहां देख पाएंगे इन कुम्हलाये चेहरों के पीछे वतन के लिए मर मिटने की खूबसूरती को ?
लेकिन ये याद रखने की बात है कि अंग्रेजो का साथ देने के सुरक्षित मार्ग के खुले होने के बावजूद बहादुर शाह ने गरीब और कमजोर जनता का साथ दिया ....
बहादुर शाह ज़फर से जो उनकी जनता ने मांगा वो बहादुर शाह ने दे दिया ... यानी बहादुर शाह को नेता बनाकर उनके नाम पर क्रांति युद्ध चलाया गया और इसका परिणाम ये हुआ कि क्रांति को दबा देने के बाद बहादुर शाह को युद्ध का समर्थन करने के जुर्म मे उनका राज पाट छीन कर उन्हें आजीवन देश निकाला दे दिया गया ....
... अगर बहादुर शाह क्रांति के युद्ध का समर्थन न करते और ग्वालियर के सिंधिया की तरह क्रांतिकारियो पर अंग्रेजो के साथ मिल कर गोलियां चलवाई होती तो शायद आज बहादुर शाह के वंशज भी राजा महाराजा कहलाते और राजनीति मे ऊंची पहुंच वाले होते ... पर जनता का साथ देने का बहादुर शाह को ये सिला मिला कि उनके वंशज आज कोलकाता मे चाय बेचकर पेट पाल रहे हैं....
.
बूढ़े बहादुर शाह को तो अंग्रेजों ने नही मारा लेकिन उनके तमाम शहज़ादों को चुन चुनकर अंग्रेजों ने मार डाला था, शहज़ादों को गिरफ्तार करके अंग्रज़ों ने गन्दे कपड़े पहनाये, वो तस्वीरें जिनका आज नफ़रत के बन्दे मज़ाक उड़ाते हैं, वो भी उसी वक्त खींची गई थीं
... ज़ालिम अंग्रेज़ो ने बहादुर शाह ज़फ़र के दो शहज़ादों के सर काटकर बहादुर शाह के आगे नाश्ते के वक्त पेश किए थे .... तब इसी 'कुरूप' बूढ़े ने कहा था कि "हिंदुस्तान के बेटों के सर मुल्क के लिए क़ुर्बान होकर इसी शान से लाये जाते हैं"
.
बहादुर शाह ज़फर की इतनी अज़ीम कुरबानी को आज यूं हलके मे लिया जाता देखकर तकलीफ होती है..
ये बहादुर शाह ज़फ़र की आख़री तस्वीर है, ज़फ़र की आख़री तमन्ना थी कि मौत के बाद उनको हिंदुस्तान की मिट्टी में दफ़्न किया जाए... लेकिन अंग्रेजों ने उनकी इस मांग को भी पूरा न किया और ज़फ़र तड़प कर कहते रह गए....
"कितना है बदनसीब 'ज़फ़र' दफ़्न के लिये
दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू ए यार में"
.
.... आज सोचता हूँ कि अच्छा हुआ कि ज़फ़र का जब 7 नवम्बर 1862 को रंगून में इंतकाल हुआ तो उन्हें वहीं दफ़्न कर दिया गया था... अगर ज़फ़र का कहा मानकर अंग्रेज उन्हें दिल्ली में दफ़्न कर देते तो आज की फ़ज़ा देखकर बहादुर शाह ज़फ़र को बहुत तक़लीफ़ होती, शायद अपने शहज़ादों के शहीद होने की तकलीफ़ से भी ज़्यादा तक़लीफ़ उन्हें आज अपने और अपने ख़ानदान की शहादत का मज़ाक उड़ते देखकर होती...!!!

image

image

image

3 yrs - Translate

लोंगेवाला के जाँबाज ने ली दुनिया से विदा...
भारत-पाक 1971 की लड़ाई के हीरो भैरोसिंह महानायक लोंगेवाला पोस्ट के रक्षक भैरों सिंह राठौर जी ('बॉर्डर' मूवी के यादगार किरदार भैरों सिंह ) का एम्स जोधपुर में निधन।
इनकी बहादुरी की वजह से देश ने पाकिस्तान पर फतेह पाई थी
उस युद्ध में पाकिस्तानियों के ये पस्त कर दिये थे..।।
बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्ठी इनका का रोल किये थे..।।
पूरा देश सदा आपका ऋणी रहेगा..।।
भारत के इस वीर सपूत को मेरा नमन रहेगा..।।

image
3 yrs - Translate

“Some women choose to follow men, and some choose to follow their dreams. If you’re wondering which way to go, remember that your career will never wake up and tell you that it doesn’t love you anymore.” — Lady Gaga

image
3 yrs - Translate

करनाल के ऑटो चलाने वाले गायक विक्रम सिंह ने अपना तीसरा गाना बनाया था लेकिन वीडियो शूट के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। 2 दिन पहले हमने एक वीडियो जारी करके अपील की थी कि जो भाई उसकी मदद कर सकते है, उसका साथ दें। आज छोटे भाई Rahul Sachdeva ने विक्रम को अपने आफिस बुलाकर गाने को सुना और वीडियो बनाने का सारा खर्च उठा लिया ताकि उसके सपने कहीं टूट न जाएं। ऐसे युवा साथी को मेरा Salute जो इस तरह भी लोगो की सहायता करने में पीछे नहीं है।

image