Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
.. बुलाकी दास स्वामी गंगा शहर बीकानेर कहो राम राम सा
गुजर जायेगा ये दौर भी दोस्त ..!!
जरा इत्मीनान तो रख.
जब ख़ुशी ही न ठहरी, तो ...
'गम' की क्या औकात है.
चिड़िया ... जब जीवित रहती है,
तब वो कीड़े-मकोड़े को खाती है.
लेकिन वही चिड़िया
जब मर जाती है, तब
कीड़े-मकोड़े उसको खा जाते हैं.
इसलिए ... इस बात का ध्यान रखो, कि
◆ समय और स्थिति ◆
कभी भी बदल सकते है.
कभी किसी का अपमान मत करो,
कभी किसी को कम मत आँको.
तुम शक्तिशाली हो सकते हो,
📍 लेकिन समय 📍
तुमसे भी शक्तिशाली है.
🌲 एक पेड़ से 🌲
लाखों माचिस की तीलियाँ
बनाई जा सकती हैं,
पर माचिस की एक तीली
लाखों पेड़ जला सकती है.
📍
कोई चाहे कितना भी महान
क्यों ना हो जाए, पर कुदरत
कभी भी किसी को
महान बनने का मौका नहीं देती.
📍📍📍📍
कंठ दिया कोयल को, तो
◆ रूप छीन लिया. ◆
रूप दिया मोर को, तो
◆ इच्छा छीन ली. ◆
दी इच्छा इन्सान को, तो
◆ संतोष छीन लिया. ◆
दिया संतोष संत को, तो
मकर संक्रांति के इस पावन दिवस पर आपके ज़िन्दगी में ढेर सारी खुशियां ले कर आयें l आप सबको मेडिलिफ्ट एयर एम्बुलेंस की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं l
'
More Visit: https://bit.ly/2HkZPvi
#makarsankranti # makarsankranticelebration #festival #happymakarsankranti #happymakarsankranti2023 #sankranti #india #indianfestival # makarsankrantifestival # makarsankranti # makarsankrantiparty #winterfestival #kitefestival #kite #kites #uttarayan #bhfyp #kiteflying #lohrispecial #patang #fun #photography #kitefestival #instagood #happy #kiteflying #celebration #kitesurfing #lohri #lohri2023 # makarsankranti2023
संगम नगरी तीर्थराज प्रयागराज से आप सभी को मेरा प्रणाम🙏💕
माघे मासे महादेव:
योदास्यति घृतकम्बलम ।
स भुक्त्वा सकलानभोगान
अन्तेमोक्षं प्राप्यति ॥
सूर्य देव के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व "मकर संक्रान्ति" पर आप सभी का जीवन भी प्रकाशमान हों, ऐसी शुभेच्छा के साथ मकर संक्रान्ति पर्व की हार्दिक मंगलकामनाएं।
💐💐💐💐💐
अरुण कुमार गुप्त
अधिवक्ता
प्रत्याशी बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश
Gujarat High Court: पारिवारिक संपत्ति को लेकर गुजरात हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- इसमें बेटी और बहन के अधिकार नहीं बदलते
Report: अरुण कुमार गुप्त अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज
Gujarat High Court Big Comment: गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ी टिप्पणी की. गुजरात हाई कोर्ट ने कहा कि बेटियों और बहनों के प्रति समाज की मानसिकता को बदलने की जरूरत है क्योंकि उनका मानना है कि शादी के बाद भी संपत्ति में उनका समान अधिकार है.
मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति ए. शास्त्री की खंडपीठ पारिवारिक संपत्ति वितरण में निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जहां याचिकाकर्ता का मामला यह था कि यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी बहन ने संपत्ति में अधिकार छोड़ा है या नहीं.
कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कही ये बात
इस मामले में अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई शुरू की. सुनवाई शुरू होने के बाद जैसे ही याचिकाकर्ता के वकील ने अपनी दलीलें रखीं तो उससे मुख्य न्यायाधीश नाराज हो गए. उन्होंने कहा, “यह मानसिकता कि एक बार परिवार में बेटी या बहन की शादी हो जाए तो हमें उसे कुछ नहीं देना चाहिए, इसे बदलना चाहिए.” जस्टिस ने याचिकाकर्ता को संबोधित करते हुए कहा “वह तुम्हारी बहन है, तुम्हारे साथ पैदा हुई है. सिर्फ इसलिए कि उसकी शादी हो चुकी है, परिवार में उसकी हैसियत नहीं बदलती. इसलिए यह मानसिकता चली जानी चाहिए.”
'यदि बेटे की स्थिति नहीं बदलती तो बेटी की भी नहीं बदलेगी'
मुख्य न्यायाधीश यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे भी बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने याचिकाकर्ता को एक बार फिर से संबोधित करते हुए कहा कि अगर बेटा विवाहित या अविवाहित रहता है तो बेटी विवाहित या अविवाहित बेटी बनी रहेगी, यदि अधिनियम बेटे की स्थिति को नहीं बदलता है, तो शादी बेटी की स्थिति न तो बदल सकती है और न ही बदलेगी.
क्या कहता है कानून
हिंदू कानून के मुताबिक संपत्तियां दो तरह की होती हैं, एक संपत्ति होती है पैतृक और दूसरी होती है खुद कमाई हुई. पैतृक संपत्ति उसे कहते हैं जिसे आपके पूर्वज छोड़कर जाते हैं. यह चार पीढ़ियों तक के लिए मान्य होती है. हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 2005 में संशोधन से पहले, परिवार के केवल पुरुष सदस्य ही प्रतिपक्षी होते थे, लेकिन बाद में कानून में संशोधन करके बेटियों को भी पैतृक संपत्ति में एक हिस्सा पाने का हकदार बनाया गया था. ऐसी संपत्तियों में हिस्सा पाने का अधिकार जन्म से ही मिल जाता है.