Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
टी-20 वर्ल्ड कप टीम में भी शमी के साथ हुआ अन्याय
टॉप 15 प्लेयर्स में चुनने की बजाय उन्हें बनाया स्टैंडबाय ❤️
एशिया कप की टीम में मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया। परिणाम हुआ कि भारत ने सुपर 4 में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ मैच बुरी तरह गंवा दिया। इसके साथ ही हिंदुस्तान एशिया कप से बाहर गया। अब टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी चयनकर्ताओं ने शमी से दगा किया है। टॉप 15 इंडियन प्लेयर्स में न चुनकर शमी को स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया है। मतलब अगर कोई प्लेयर चोटिल हुआ तो शमी टीम में आएंगे, वरना बेंच पर बैठे रह जाएंगे।
जिस शमी ने भारत को अपनी धारदार गेंदबाजी के बूते अनगिनत मैच जिताए हैं, उनके साथ यह बुरा बर्ताव शर्मनाक है। आज भी विश्व क्रिकेट में शमी की लाजवाब गेंदबाजी की धाक है। इसी शमी ने गुजरात की टीम को आईपीएल 2022 के पहले सीजन में 16 मैच खेलकर 20 विकेट चटकाते हुए खिताब जिता दिया था, ऐसे में उसे टी-20 वर्ल्ड कप के टॉप 15 में चुना जाना चाहिए था। शमी को हर हाल में वर्ल्ड कप का हर मैच खेलने का मौका दिया जाना चाहिए था।
अगर शमी के साथ यूं ही दोहरा रवैया अपनाया जाता रहा तो टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में मुश्किलों का दौर आएगा। जब विरोधी बल्लेबाज टूटकर पड़ेंगे तो कोई उनका विकेट नहीं चटका पाएगा।
नहीं है उसकी गेंदबाजी में कहीं भी कोई कमी
वर्ल्ड कप के टॉप-15 में होना ही चाहिए शमी
आम आदमी पार्टी विधायक का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल
#audioofaapmla #bribe #viral
https://fb.watch/fxwrUObsZF/