Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
तनूजा जूड रोड़ गांव पिचोलिया (वर्तमान पानीपत निवासी)
को 13th हरियाणा कप boys & girls ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में 62kg सीनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने पर बहुत बहुत बधाई । इसके साथ ही तनूजा को नेशनल में सेलेकसन होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं ✌️✌️
आएगी शर्म कोई सी संस्था ना, यह बेटी- बहन अपने आप को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर साबित कर चुकी है, क्या यह बहन अगले दो सालों के लिए अपने आपको समाजिक कहलाने वाली संस्था इसका ट्रेनिंग diet और academics का खर्चा उठाए Deserve नहीं करती है?
अगर कोई भी भाई बंधु व्यक्तिगत रूप से इस तरह के समाज के टैलेंट को सपोर्ट करना चाहता है तो प्लीज आगे आए।
यह नाम - नाम की संस्थाएं रह गयी है। यह नहीं कुछ करने वाली।
बहन तुम आगे बढ़ो WWC- रोड़ समाज टीम तुम्हारें साथ है।
खुश रहो।