21 नवंबर को सोम प्रदोष का शुभ संयोग, जानें पूजा विधि, मुहूर्त और कथा
इस बार 21 नवंबर, सोमवार को अगहन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी होने से इस दिन सोम प्रदोष का व्रत किया जाएगा। इस व्रत में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस दिन और भी कई शुभ योग बनेंगे।
उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। इस व्रत में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। जिस वार को त्रयोदशी तिथि का संयोग होता है, उसी के अनुसार, इस व्रत का नाम नाम बोला जाता है। जैसे इस बार 21 नवंबर, सोमवार को त्रयोदशी तिथि होने से ये सोम प्रदोष (Som Pradosh November 2022) कहलाएगा। आगे जानिए सोम प्रदोष क्यों है इतना खास और इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे, साथ ही पूजा विध, शुभ मुहूर्त व अन्य खास बातें…

क्यों खास है सोम प्रदोष व्रत?
धर्म ग्रंथों में सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है, वहीं प्रदोष व्रत भी शिवजी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। ये तिथि और वार दोनों ही भगवान शिव से संबंधित हैं, इसलिए सोम प्रदोष को बहुत ही शुभ माना जाता है। प्रदोष व्रत और सोमवार का संयोग साल में 1-2 बार ही बनता है।

कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे इस बार?
पंचांग के अनुसार, अगहन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 21 नवंबर, सोमवार की सुबह 107 से 22 नवंबर, मंगलवार की सुबह 08:49 तक रहेगी। चूंकि प्रदोष व्रत में शिवजी की पूजा शाम को की जाती है, इसलिए ये व्रत 21 नवंबर, सोमवार को ही किया जाएगा। इस दिन सौभाग्य, आयुष्मान और छत्र नाम के 3 अन्य शुभ योग भी दिन भर रहेंगे। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:25 से रात 086 तक रहेगा।

ये है प्रदोष की पूजा विधि (Som Pradosh Puja Vidhi)
- सोम प्रदोष की सुबह स्नान आदि करने के बाद व्रत-पूजा का संकल्प लें और फिर पूजा के लिए भगवान शिव की तस्वीर या प्रतिमा एक चौकी पर स्थापित कर दें।
- अब गंगा जल से शिवजी का अभिषेक करें। भांग, धतूरा, सफेद चंदन, फल, फूल, अक्षत (चावल) गाय का दूध, धूप आदि चढ़ाएं।
- पूजा सामग्री चढ़ाते समय ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। शाम को फिर से स्नान करके इसी तरह शिवजी की पूजा करें।
- भगवान शिव को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं। इसके बाद शिवजी की आरती करें।
- रात में जागरण करें और शिवजी के मंत्रों का जाप करें। इस तरह व्रत व पूजा करने से व्रती (व्रत करने वाला) की हर इच्छा पूरी हो सकती है।

शिवजी की आरती (Shivji Ki Aarti)
जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥
एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥
दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥
अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव…॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव…॥
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव…॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव…॥
काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव…॥
त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे ।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव…॥
जय शिव ओंकारा हर ॐ शिव ओंकारा|
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अद्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

ये है सोम प्रदोष की कथा (Som Pradosh Katha)
किसी शहर में एक विधवा महिला रहती थी। वो भिक्षा मांगकर गुजर-बसर करती थी। एक दिन उसे रास्ते में एक घायल युवक मिला। महिला उसे अपने साथ ले आई। युवक ने बताया कि वो विदर्भ देश का राजकुमार है। शत्रुओं के कारण उसका ये हाल हुआ है। राजकुमार महिला और उसके पुत्र के साथ ही रहने लगा। एक दिन गंधर्व कन्या अंगुमति ने राजकुमार को देखा तो उस पर मोहित हो गई। गंधर्व राजा ने अपनी पुत्री की इच्छा से उसका विवाह राजकुमार से करवा दिया। वह विधवा महिला प्रदोष व्रत करती थी, जिसके प्रभाव से राजकुमार ने पुन: अपना राज्य प्राप्त किया उसके पुत्र को अपना महामंत्री बना लिया। इस तरह प्रदोष व्रत के शुभ प्रभाव से सभी के दुख दूर हो ग

image

दिल्ली में बेटी की हत्या कर मथुरा में फेंकी थी लाश, लाल सूटकेस में मिली युवती के शव का ऐसे खुला राज
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना राया क्षेत्र में लाल सूटकेस में मिली युवती के शव की शिनाख्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि मृतका दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोडबंद क्षेत्र की निवासी है। लेकिन शव के शिनाख्त की कहानी कुछ अलग है। युवती पिछले चार दिनों से लापता थी। लेकिन उसके घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई थी। मुखबिर के एक फोन पर मथुरा पुलिस दिल्ली पहुंच गई। पुलिस युवती के परिजनों को अपने साथ मथुरा लेकर आई है। रविवार देर शाम मृतका की मां और भाई ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर युवती की शिनाख्त की है। युवती के पिता ने ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद शव को मथुरा ले जाकर फेंक दिया।

मृतका के घर पहुंची मथुरा पुलिस
फिलहाल शव की शिनाख्त होने के बाद भी पुलिस कई सवालों के जवाब तलाश रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती का नाम आयुषी यादव है। लेकिन अभी यक पुलिस ने मृतका का नाम उजागर नहीं किया है। बता दें कि शव के शिनाख्त के लिए 100 पुलिसकर्मियों की 14 टीमें बनाई थीं। मृतका के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल से लेकर टोल प्लाजा तक करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले। पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी कि बदरपुर इलाके के मोडबंद निवासी लड़की बीते दिनों से लापता है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस मृतका के घर पहुंच गई। जिसके बाद युवती की मां बृजबाला और भाई आय़ुष ने मृतका की शिनाख्त
#uttarpradesh | #mathura | #delhi | #crime | #upnews

image

अवैध संबंध से पैदा हुई बेटी ने 47 साल बाद खोज निकाला बायोलॉजिकल पिता को, बदलवा दिया इस देश का कानून
रिलेशनशिप डेस्क : शादी के पहले बच्चे पैदा होना किसी भी समाज में आज भी बहुत खराब माना जाता है और अवैध संबंध से पैदा हुए बच्चों को या तो मार दिया जाता है या फिर अनाथालय में छोड़ दिया जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी है 47 साल की लड़की की, जिसे सालों तक लगता रहा कि वह अनाथ है, लेकिन जब उसे उसका बर्थ सर्टिफिकेट मिला और दाल में कुछ काला लगा तो उसने अपने बायोलॉजिकल माता-पिता को ढूंढ निकाला और पिता को अदालत तक ले गई। आइए आपको बताते हैं इस लड़की की कहानी...

क्या है पूरा मामला
यह है 47 साल की डेजी, जिनका बचपन अनाथ आश्रम में गुजरा। बचपन से डेजी को यह लगता था कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है, जिसके चलते वह अनाथ आश्रम में पली-बढ़ी। लेकिन जब उन्हें उसे उसका बर्थ सर्टिफिकेट मिला, तो उसे देखकर वह हैरान रह गई। दरअसल, इस सर्टिफिकेट को देखकर उसे कुछ गड़बड़ लगी, क्योंकि जिस वक्त उसकी मां ने उन्हें जन्म दिया, उस समय उसकी उम्र महज 13 साल थी और ब्रिटिश कानून के मुताबिक 16 साल से कम उम्र की बच्ची का मां बनना, उसका शारीरिक शोषण करना रेप की श्रेणी में आता है। ऐसे में जब डेजी अपने पैरों पर खड़ी हो गई तो उसने अपने बायोलॉजिकल माता-पिता को ढूंढने का फैसला किया।

मां ने किया रेप का खुलासा
डेजी ने सबसे पहले बड़ी मशक्कत से अपनी बायोलॉजिकल मां को ढूंढ निकाला और जब उनसे पिता के बारे में पूछा तो शुरुआत में तो डेजी की बायोलॉजिकल मां ने कुछ नहीं बताया। लेकिन, बाद में सब कुछ उसके सामने बोल दिया। दरअसल, 13 साल की उम्र में डेजी की मां के साथ रेप हुआ था। जिससे उसे एक बच्ची का जन्म हुआ। इस बारे में जानकर डेजी अपने रेपिस्ट पिता को ढूंढने निकल पड़ी।

75 साल के पिता को ली गई अदालत
डेजी ने अपने बायोलॉजिकल पिता को ढूंढने के लिए काफी मशक्कत की। काफी मुश्किलों बाद डेजी को अपने पिता का पता चल गया। अपनी मां की मदद से डेजी ने अपने पिता की के ऊपर कंप्लेंट दर्ज करवाई और 75 साल बाद उन्हें अदालत के सामने पेश होना पड़ा। लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी गई, पर इस घटना के बाद से ही रेप से पैदा हुए बच्चों को लेकर ब्रिटिश पार्लियामेंट की एक कमेटी ने कानून बदलने का प्रस्ताव दिया। अब ऐसे बच्चों को भी विक्टिम मानने और अधिक सुविधाएं देने की सिफारिश की गई है। बता दें कि सेंटर फॉर वुमन जस्टिस के आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में पिछले साल लगभग 2500 बच्चे रेप से पैदा हुए और हर साल लगभग इतने ही बच्चे अवैध संबंध के चलते पैदा होते हैं, जो अपनी सामान्य सुविधाओं से ही वंचित रह जाते है और उन्हें अपना बचपन मुश्किलों से गुजारना पड़ता है।

image

image

63 साल की उम्र में दुल्हन बनी नीतू सिंह, लोग कर रहे हैं खूबसूरती की भरपुर तारीफ
बॉलीवुड के कलाकार अक्सर अपने कपड़ों के लिए आए दिनों खबरों में बने रहते हैं। कभी उनकी खुबसूरती के लिए, कभी उनकी अलग बनावट के लिए तो कभी उनके अनूठे दाम के लिए। और ये कपड़े कोई मामूली नहीं होते, बल्कि खास मौकों के लिए डिजाइनर द्वारा तैयार किए गए होते हैं और इन सभी कपड़ों को अलग अलग डिजाइनर अलग अलग सेलिब्रिटी के लिए खास मौकों पर बनाते हैं। और बॉलिवुड में अगर कोई सबसे मशहूर डिजाइनर है तो वह है सब्यसाची मुखर्जी जो अपने अनोखे और सुंदर डिजाइनर कपड़ों के लिए काफी मशहूर हैं।

आज बात हो रही है उनके द्वारा ही तैयार किए गए एक दुल्हन के जोड़े कि को नीतू सिंह ने अपनी हाल ही में अपनी एक फिल्म में पहना था। और 62 साल की नीतू इस जोड़े में एक दम नई दुल्हन जैसी लग रही थी, और उनके दूल्हे बने थे अनिल कपूर। उनकी फिल्म की इस सीन की फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग भी इसकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन दोनों की जोड़ी काफी जम रही है और इस जोड़े में नीतू अति सुन्दर लग रही है।

सभ्यसची अपनी ऐसी ही डिजाइन के लिए काफी जाने जाते हैं। किसी भी अभिनेता और अभिनेत्रि को अगर किसी खास मौके के लिए कपड़े तैयार करवाने हो तो वो उनसे ही बनवाते हैं और खास बात ये है कि ये कपड़े साधारण लोगों के लिए मौजूद नहीं होते हैं और होंगें भी कैसे, आखिर इनकी कीमत लाखों में जो होती है।

image

image

image

image

image

image