Aditya Roy Kapur
आदित्य रॉय कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं
#adityaroykapur #hbdadityaroykapur #happybirthdayadityaroykapur #actor #bollywood
Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
Aditya Roy Kapur
आदित्य रॉय कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं
#adityaroykapur #hbdadityaroykapur #happybirthdayadityaroykapur #actor #bollywood
G20 summit: सुनक पर चला मोदी का जादू, UK देगा हर साल 3000 वीजा,
#pmmodi #g20summit
Kaal Bhairav Jayanti 2022: 16 नवंबर की रात 12 बजे करें ये उपाय, धन लाभ के साथ दूसरे फायदे भी होंगे
उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, कालभैरव की उत्पत्ति अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्य रात्रि में हुआ था। इसीलिए अधिकांश भैरव मंदिरों में इस तिथि पर रात को 12 बजे बाद ही भैरव अष्टमी (Kaal Bhairav Jayanti 2022) का पर्व मनाया जाता है और भैरव नाथ की विशेष पूजा की जाती है। इस बार ये तिथि 16 नवंबर, बुधवार को है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन रात को 12 बजे कुछ खास उपाय (Kaal Bhairav Upay) किए जाएं तो हर तरह की परेशानी से बचा जा सकता है और धन लाभ के योग भी बन सकते हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
रात में लगाएं शराब का भोग
कालभैरव अष्टमी की रात 12 बजे के आसपास अपने नजदीक किसी भैरव मंदिर में जाएं और एक कटोरी में शराब निकालकर उसका भोग लगाएं। सरसों के तेल का दीपक भी लगाएं और संभव हो तो कालभैरव के मंत्रों का जाप भी करें। इससे आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है।
दहीबड़े का भोग लगाएं
कालभैरव भगवान को तामसिक चीजों का भोग लगाया जाता है। दहीबड़ा भी इसी श्रेणी में आता है। उड़द से बनी किसी चीज को जब दही के साथ खाया जाता है तो उसे तामसिक ही माना जाता है। यही कारण है कि कालभैरव को दहीबड़े का भोग लगाया जाता है। कालभैरव अष्टमी पर दहीबड़े का भोग लगाने से आपका धन लाभ के साथ-साथ अन्य फायदे भी हो सकते हैं।
कुलभैरव की पूजा करें
हर परिवार के अपने कुलभैरव होते हैं। कालभैरव अष्टमी पर हर व्यक्ति को अपने कुलभैरव की पूजा जरूर करनी चाहिए। अगर वहां जाना संभव न हो तो अपने नजदीक स्थित किसी भैरव मंदिर में जाकर पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक लगाएं। संभव हो तो चोला भी चढ़ाएं। इससे कुलभैरव की कृपा आप प
2700 Cr कमा दुनियाभर के BOX OFFICE पर मचाया इस फिल्म ने गदर, जानें ऊंचाई-यशोदा ने कितनी की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में अपना जलवा दिखा रही हैं। इनमें भी हॉलीवुड मूवी ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर (Black Panther Wakanda Forever) ने तो गदर मचा रखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 2700 करोड़ रुपए का कलेक्शन महज 5 दिन के अंदर ही कर लिया है। डायरेक्टर रियान कुग्लर की ये सुपरहीरो वाली फिल्म की कमाई दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं, बात इस फिल्म के इंडिया में कलेक्शन की करें तो इसने 50.55 करोड़ का बिजनेस किया है
Winners & Losers against Rams?preseason reduction in direction of Texans | #s
विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का मैन ऑफ द टूर्नामेंट नहीं चुना गया। इस निर्णय के बाद करोड़ों फैंस और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का दिल टूट गया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए विराट और सिर्फ विराट इसके हकदार थे। कई बार जब चीजें आपके पक्ष में नहीं जा रही होती हैं तो सिर्फ निराशाजनक खबरें ही आपके हिस्से आती हैं। पहले तो भारत विश्व कप के सेमीफाइनल में बाहर हो गया और फिर विराट का हक किसी और को दे दिया गया। आईसीसी ने कहा था कि मैन ऑफ द सीरीज के लिए वोटिंग लाइंस खोल दी गई हैं। क्या यह संभव है कि किसी और खिलाड़ी को विराट से ज्यादा वोट मिले हों?
अगर देखा जाए तो पिछले 5 साल से समूची दुनिया विराट कोहली की तुलना बाबर आजम से कर रही है। एक वक्त था जब दिग्गज कोच टॉम मूडी ने कहा था कि विराट बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन क्या आपने बाबर को खेलते हुए देखा है? विराट के शतक कुछ समय के लिए बंद क्या हो गए, बाबर ने ट्वीट कर दिया कि बुरा वक्त गुजर जाएगा। खैर, इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली का एवरेज बाबर आजम के स्ट्राइक रेट से ज्यादा है। बाबर ने वर्ल्ड कप के 7 मुकाबलों में 17 की एवरेज से 124 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 97 रहा। जबकि विराट ने 6 मुकाबलों में 99 की एवरेज से सबसे ज्यादा 296 रन जड़ दिए। आज तक जो लोग बाबर की तुलना किंग से कर रहे थे, उम्मीद है कि उनके लिए यह जवाब काफी होगा।
जिस मेलबर्न के मैदान पर पाकिस्तानी बॉलिंग लाइनअप के सामने फाइनल में 138 चेज करते हुए इंग्लैंड की टीम भी लड़खड़ा गई, उसके सामने विराट ने टीम इंडिया को 160 चेज करवा दिया था। उसी मेलबर्न में 53 गेंदों पर ऐतिहासिक 82* बना कर हिंदुस्तान को 5 विकेट से जीत दिला दिया था। फाइनल में जिस हारिस रऊफ के सामने जोस बटलर की एक ना चली, विराट ने उसी रऊफ के 19वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर पूरा मैच बदल दिया था। निश्चित तौर पर वह T-20 इंटरनेशनल के इतिहास की सबसे बड़ी पारी थी। मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण को मारकर तोड़ने वाला विराट दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। समूचे हिंदुस्तान को अपने इस होनहार खिलाड़ी पर नाज है।
अगर विराट को मैन ऑफ द सीरीज चुना जाता तो खुशी होती। पर हकीकत यह है कि विराट अब किसी भी पुरस्कार से ऊपर उठ चुका है। विराट को पुरस्कृत करने से अवार्ड की शोभा बढ़ती है, किंग बगैर अवार्ड के भी किंग ही रहता है।
किंग कोहली का सम्मान... सदा करेगा हिंदुस्तान।❤️