إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
यासीन मलिक की सजा पर अजमेर दरगाह के दीवान की प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात
Yasin Malik Case: यासीन मलिक को दिल्ली की एक विशेष एनआईए अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसको लेकर अजमेर दरगाह के दीवान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Terror Funding Case: टेरर फंडिंग मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को एनआईए (NIA) अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई. इस मामले में अजमेर दरगाह के दीवान की प्रतिक्रिया सामने आई है. अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खा साहब ने कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया कि कैसे वह यासीन मलिक जैसे लोगों के जरिए भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता है.