Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
#pratilipihindi #freeread #goodread
(((( हनुमान जी का बल )))).आज आपको एक ऐसी लोक कथा के बारे में बताने जा रहा हूँ.. जिसका विवरण संसार के किसी भी पुस्तक में आपको नही मिलेगा।.और ये कथा सत प्रतिशत सत्य कथा है...कथा का आरंभ तब का है.. जब बाली को ब्रम्हा जी से ये वरदान प्राप्त हुआ की जो भी उससे युद्ध करने उसके सामने आएगा, उसकी आधी ताकत बाली के शरीर मे चली जायेगी...और इससे बाली हर युद्ध मे अजेय रहेगा...सुग्रीव, बाली दोनों ब्रम्हा के औरस ( वरदान द्वारा प्राप्त ) पुत्र हैं...और ब्रम्हा जी की कृपा बाली पर सदैव बनी रहती है....बाली को अपने बल पर बड़ा घमंड था, उसका घमंड तब ओर भी बढ़ गया.. जब उसने करीब करीब तीनों लोकों पर विजय पाए हुए रावण से युद्ध किया और रावण को अपनी पूँछ से बांध कर छह महीने तक पूरी दुनिया घूमी...रावण जैसे योद्धा को इस प्रकार हरा कर बाली के घमंड का कोई सीमा न रही...अब वो अपने आपको संसार का सबसे बड़ा योद्धा समझने लगा था.. और यही उसकी सबसे बड़ी भूल हुई....अपनी ताकत के मद में चूर एक दिन एक जंगल मे पेड़ पौधों को तिनके के समान उखाड़ फेंक रहा था...हरे भरे वृक्षों को तहस नहस कर दे रहा था...अमृत समान जल के सरोवरों को मिट्टी से मिला कर कीचड़ कर दे रहा था...एक तरह से अपने ताक़त के नशे में बाली पूरे जंगल को उजाड़ कर रख देना चाहता था...और बार बार अपने से युद्ध करने की चेतावनी दे रहा था.. .है कोई जो बाली से युद्ध करने की हिम्मत रखता हो.. है कोई जो अपने माँ का दूध पिया हो.. जो बाली से युद्ध करके बाली को हरा दे।.इस तरह की गर्जना करते हुए बाली उस जंगल को तहस नहस कर रहा था....संयोग वश उसी जंगल के बीच में हनुमान जी राम नाम का जाप करते हुए तपस्या में बैठे थे...बाली की इस हरकत से हनुमान जी को राम नाम का जप करने में विघ्न लगा...और हनुमान जी बाली के सामने जाकर बोले, हे वीरों के वीर.. हे ब्रम्ह अंश.. हे राजकुमार बाली.. (तब बाली किष्किंधा के युवराज थे) क्यों इस शांत जंगल को अपने बल की बलि दे रहे हो....हरे भरे पेड़ों को उखाड़ फेंक रहे हो, फलों से लदे वृक्षों को मसल दे रहे हो...अमृत समान सरोवरों को दूषित मलिन मिट्टी से मिला कर उन्हें नष्ट कर रहे हो.. इससे तुम्हे क्या मिलेगा।.तुम्हारे औरस पिता ब्रम्हा के वरदान स्वरूप कोई तुम्हें युद्ध मे नही हरा सकता...क्योंकि जो कोई तुमसे युद्ध करने आएगा.. उसकी आधी शक्ति तुममे समाहित हो जाएगी...इसलिए हे कपि राजकुमार अपने बल के घमंड को शांत कर... और राम नाम का जाप कर।.इससे तेरे मन में अपने बल का भान नही होगा.. और राम नाम का जाप करने से ये लोक और परलोक दोनों ही सुधर जाएंगे।.इतना सुनते ही बाली अपने बल के मद चूर हनुमान जी से बोला, ए तुच्छ वानर.. तू हमें शिक्षा दे रहा है, राजकुमार बाली को.. जिसने विश्व के सभी योद्धाओं को धूल चटाई है...और जिसके एक हुंकार से बड़े से बड़ा पर्वत भी खंड खंड हो जाता है....जा तुच्छ वानर, जा और तू ही भक्ति कर अपने राम वाम की....और जिस राम की तू बात कर रहा है, वो है कौन...और केवल तू ही जानता है राम के बारे में, मैंने आजतक किसी के मुँह से ये नाम नही सुना...और तू मुझे राम नाम जपने की शिक्षा दे रहा है....हनुमान जी ने कहा, प्रभु श्री राम, तीनो लोकों के स्वामी है.. उनकी महिमा अपरंपार है, ये वो सागर है जिसकी एक बूंद भी जिसे मिले वो भवसागर को पार कर जाए।.बाली, इतना ही महान है राम तो बुला ज़रा.. मैं भी तो देखूं कितना बल है उसकी भुजाओं में...बाली को भगवान राम के विरुद्ध ऐसे कटु वचन हनुमान जो को क्रोध दिलाने के लिए पर्याप्त थे...हनुमान, ए बल के मद में चूर बाली.. तू क्या प्रभु राम को युद्ध मे हराएगा, पहले उनके इस तुच्छ सेवक को युद्ध में हरा कर दिखा...बाली, तब ठीक है कल के कल नगर के बीचों बीच तेरा और मेरा युद्ध होगा...हनुमान जी ने बाली की बात मान ली...बाली ने नगर में जाकर घोषणा करवा दिया कि कल नगर के बीच हनुमान और बाली का युद्ध होगा...अगले दिन तय समय पर जब हनुमान जी बाली से युद्ध करने अपने घर से निकलने वाले थे.. तभी उनके सामने ब्रम्हा जी प्रकट हुए...हनुमान जी ने ब्रम्हा जी को प्रणाम किया और बोले, हे जगत पिता आज मुझ जैसे एक वानर के घर आपका पधारने का कारण अवश्य ही कुछ विशेष होगा...ब्रम्हा जी बोले, हे अंजनीसुत, हे शिवांश, हे पवनपुत्र, हे राम भक्त हनुमान.. मेरे पुत्र बाली को उसकी उद्दंडता के लिए क्षमा कर दो.. और युद्ध के लिए न जाओ...हनुमान जी ने कहा, हे प्रभु.. बाली ने मेरे बारे में कहा होता तो मैं उसे क्षमा कर देता.. परन्तु उसने मेरे आराध्य श्री राम के बारे में कहा है जिसे मैं सहन नही कर सकता...और मुझे युद्ध के लिए चुनौती दी है.. जिसे मुझे स्वीकार करना ही होगा...अन्यथा सारे विश्व में ये बात कही जाएगी कि हनुमान कायर है, जो ललकारने पर युद्ध करने इसलिए नही जाता ...
आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें।
https://pratilipi.page.link/URJer
प्रदीप कुमार(PK)
Delete Comment
Are you sure that you want to delete this comment ?