Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
बिहार के एक प्रोफेसर की ईमानदारी की चर्चा इन दिनों जमकर हो रही है. दरअसल मुजफ्फरपुर के नीतीश्वर कॉलेज में सहायक प्रोफेसर डॉ. ललन कुमार ने अपनी दो साल नौ महीने की तनख्वाह 23 लाख 82 हजार रुपये विवि को लौटा दी. उन्होंने इसके पीछे दलील दी है कि कॉलेज में जब से उनकी नियुक्ति हुई है, उन्होंने यहां पर पढ़ाई का माहौल यहां पर नहीं देखा है. कहने को तो यहां पर यहां पर हिंदी में 1100 छात्रों का नामांकन है, लेकिन इन छात्रों की उपस्थिति शून्य है. ऐसे में वह अपने शैक्षणिक दायित्व का निर्वहन सही से नहीं कर पा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला।
#jyotiradityascindia | #steelministry
नूपुर शर्मा के बयान से धार्मिक भावना आहात हुई है
ऐसा कहने वाले अब शुतुरमुर्ग क्यों बने है ?
#leenamanimekalai
'ये दिल मांगे मोर' कह कर दुश्मनों को बेबस साबित करने वाले 'शेरशाह', दोस्तों के दिलदार यार और भारत माँ के लाडले सपूत, परम वीर शहीद विक्रम बत्रा व दुश्मन सेना को क्षत-विक्षत कर अपने प्राणों की आहुति देने वाले महावीर कप्तान अनुज नय्यर समेत उन सभी पराक्रमी सैनिकों को श्रद्धांजलि जिन्होंने इस युद्ध में शहादत दे कर माँ भारती के आन और शान का परचम बुलंद किया था। जय हिन्द। जय हिन्द की सेना। 🙏🏻🇮🇳️❤️
'ये दिल मांगे मोर' कह कर दुश्मनों को बेबस साबित करने वाले 'शेरशाह', दोस्तों के दिलदार यार और भारत माँ के लाडले सपूत, परम वीर शहीद विक्रम बत्रा व दुश्मन सेना को क्षत-विक्षत कर अपने प्राणों की आहुति देने वाले महावीर कप्तान अनुज नय्यर समेत उन सभी पराक्रमी सैनिकों को श्रद्धांजलि जिन्होंने इस युद्ध में शहादत दे कर माँ भारती के आन और शान का परचम बुलंद किया था। जय हिन्द। जय हिन्द की सेना। 🙏🏻🇮🇳️❤️