जिसके नाम पर बसा था लाहौर उसकी समाधि पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने झुकाया शीश।
लाहौर (पाकिस्तान) दौरे पर गए BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भगवान राम के बेटे लव की समाधि पर शीश झुकाने की तस्वीरें X पर शेयर की हैं।
उन्होंने लिखा, "लाहौर के प्राचीन किले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है, लाहौर नाम भी उन्हीं के नाम से है...पाकिस्तान सरकार भी यह बात मानती है।"

