अस्सी घाट पर मां गंगा की तलहटी से निकाला गया कई कुंतल कूड़ा। हम कड़ी मेहनत कर मां गंगा के जल को निरन्तर आचमन योग्य बनाते रहेंगे।
काशी आने वाले श्रद्धालुओं, काशीवासियों व निषाद भाइयों से निवेदन, न स्वयं माँ गंगा के जल में कूड़ा डालें, न किसी और को डालने दें।
साथ थे सामाजिक संस्था सृजन के अध्यक्ष श्री अनिल सिंह जी, भाजपा के महामना मण्डल अध्यक्ष श्री अनुराग शर्मा जी, श्री शैलेश त्रिपाठी जी, CRPF के जवान, नमामि गंगे के सदस्य व नगर निगम के स्वच्छता कर्मी।
