3 yrs - Translate

Byju's news: बायजूस को कौन कर रहा है फंडिंग! कार्ति चिदंबरम ने की जांच की मांग
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने बायजू रवीन्द्रन (Byju Raveendran) की अगुवाई वाली इस यूनिकॉर्न कंपनी की फंडिंग की जांच करने की मांग की है। उनका आरोप है कि इस कंपनी में सबकुछ ठीक नहीं है और गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) को इसकी जांच करनी चाहिए। बायजूस ने हाल में 80 करोड़ डॉलर जुटाने का दावा किया था। लेकिन कंपनी की ताजा फंडिंग राउंड में हिस्सा लेने वाली कई कंपनियों ने अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया है। इससे कंपनी की फंडिंग पर सवाल उठ रहे हैं।


कार्ति चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने एसएफआईओ को बायजूस की फंडिंग की जांच करने के लिए एक पत्र लिखा है। इस मामले की गहराई से जांच की जानी चाहिए। कार्ति चिदंबरम का कहना है कि कंपनी के फाइनेंसेज के बारे में कई तरह खबरें आ रही हैं। कंपनी ने मार्च में 80 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने का दावा किया था। लेकिन इस फंडिंग राउंड में हिस्सा लेने वाली दो कंपनियों Sumeru Ventures और Blackrock ने पैसा नहीं दिया है। इन कंपनियों में बायजूस में करीब 2500 करोड़ रुपये लगाने का वादा किया था। इससे कंपनी की फंडिंग पर गंभीर सवाल उठते हैं।

image

image

image

image

image

image

image

image
3 yrs - Translate

Sri Lanka New Prime Minister: विक्रमसिंघे ने स्कूल के दोस्त को बनाया श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री, जानें दिनेश गुनावर्द्धने का इंडिया कनेक्शन
कोलंबो: श्रीलंका के नए राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने वरिष्‍ठ सांसद और पूर्व विदेश मंत्री दिनेश गुणावर्द्धने को देश का अगला पीएम नियुक्‍त किया है। गुरुवार को विक्रमसिंघे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले चार राजनीतिक सूत्रों की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई थी। विक्रमसिंघे की तरफ से गुणावर्द्धने को पीएम बनाया जाएगा, इस बात की संभावना पहले से ही थी। विक्रमसिंघे अब अपनी कैबिनेट में किन नामों को ऐलान करेंगे, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। गुणावर्द्धने, राष्‍ट्रपति के पुराने दोस्‍त हैं और उनके पास कई सालों की राजनीति का अच्‍छा खासा अनुभव है। गुणावर्द्धने के पिता फिलिप गुणावर्द्धने, एक स्‍वतंत्रता सेनानी रहे हैं और भारत जब आजादी की लड़ाई लड़ रहा था जो वो जेल भी गए थे।

image
3 yrs - Translate

कोरियाई महिला बेटे को सीखा रही थी हिंदी, क्यूट वीडियो जीत रहा है इंटरनेट का दिल!