Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
    	
 एक राजा था। उसने दस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे।उसके दरबारियों और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो❓वह उन्हें उन कुत्तों को ही खिला देता था 🥱 
एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गई.... 
राजा ने उसे भी उन्हीं कुत्तों के सामने डालने का हुक्म सुना दिया🥱😗 
उस सेवक ने उसे अपने दस साल की सेवा का वास्ता दिया....मगर राजा ने उसकी एक न सुनी😎 
फिर उसने अपने लिए दस दिन की मोहलत मांगी जो उसे किसी तरह मिल गई😀 
अब वह आदमी उन कुत्तों के रखवाले और सेवक के पास गया और उससे विनती की कि वह उसे दस दिन के लिए अपने साथ काम करने का अवसर दे🙏 
किस्मत उसके साथ थी,उस रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया.... 😀 
दस दिनों तक उसने उन कुत्तों को खिलाया,पिलाया, नहलाया,सहलाया और खूब सेवा औऱ प्यार किया😀 
आखिर फैसले वाले दिन राजा ने जब उसे उन कुत्तों के सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे,उसके सामने दुम हिलाने और उसके पैरों में लोटने लगे🥱 
राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ.....🥱 
उसके पूछने पर उस आदमी ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने मेरी मात्र दस दिन की सेवा का इतना मान दिया औऱ मेरे प्रति वफ़ादार हो गए... 🙏लेकिन आपने मेरी वर्षों की सेवा को एक छोटी सी भूल के कारण भुला दिया😎 
राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया और उसने उस आदमी को तुरंत भूखे मगरमच्छों के सामने डलवा दिया.... 🥱🥱 
सीख :-  
आखिरी फैसला मैनेजमेंट का ही होता है उस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता….......😀औऱ ख़ुद को क़भी भी बड़ा चालाक,काबिल या तीसमारखां ना समझें......😀 
प्राइवेट और सरकारी दोनों दुखियारे कर्मचारियों को समर्पित..... 
😀😀😀🙏🙏
    	
 2 मूवी आ रही है...शाहरुख की 'पठान' 
आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा'  
 
कितने  लोग #boycott लिखेंगे मै समझूंगा कि "सनातनी" एक हो रहे ..!!  🇮🇳  
 
                    जय श्री राम🙏
    	
 आज #worldathleticschampionships में नीरज चोपड़ा जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। 
 
भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 
 
हमें आप पर गर्व है। 
 
जय हिंद! 
 
Neeraj Chopra