Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
Byju's news: बायजूस को कौन कर रहा है फंडिंग! कार्ति चिदंबरम ने की जांच की मांग
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने बायजू रवीन्द्रन (Byju Raveendran) की अगुवाई वाली इस यूनिकॉर्न कंपनी की फंडिंग की जांच करने की मांग की है। उनका आरोप है कि इस कंपनी में सबकुछ ठीक नहीं है और गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) को इसकी जांच करनी चाहिए। बायजूस ने हाल में 80 करोड़ डॉलर जुटाने का दावा किया था। लेकिन कंपनी की ताजा फंडिंग राउंड में हिस्सा लेने वाली कई कंपनियों ने अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया है। इससे कंपनी की फंडिंग पर सवाल उठ रहे हैं।
कार्ति चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने एसएफआईओ को बायजूस की फंडिंग की जांच करने के लिए एक पत्र लिखा है। इस मामले की गहराई से जांच की जानी चाहिए। कार्ति चिदंबरम का कहना है कि कंपनी के फाइनेंसेज के बारे में कई तरह खबरें आ रही हैं। कंपनी ने मार्च में 80 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने का दावा किया था। लेकिन इस फंडिंग राउंड में हिस्सा लेने वाली दो कंपनियों Sumeru Ventures और Blackrock ने पैसा नहीं दिया है। इन कंपनियों में बायजूस में करीब 2500 करोड़ रुपये लगाने का वादा किया था। इससे कंपनी की फंडिंग पर गंभीर सवाल उठते हैं।