Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
भारत में बीते कुछ महीनों में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है. लेकिन पड़ोसी देश चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने त्राहिमाम मचाया हुआ है. चीन के दो दर्जन से अधिक प्रांत में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. शंघाई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 9,006 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की पहली लहर की पीक के बाद से यह सबसे अधिक की एक दिवसीय बढ़त है. शंघाई में लॉकडाउन के बावजूद एक दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
#covid19 #coronavirus #china #chinacoronavirus #coronaupdate #shanghai
कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान मे हिन्दुओ के साथ हो रहा है अत्याचार, कार्यक्रमो मे विघ्न पैदा कर रहे है शांतिदूत। कांग्रेस तो हिन्दू विरोधी है ही लेकिन सवाल राजस्थान के उन राजपूतो से है जो नोटा का समर्थन करके गलहोत जैसे दोगले को मुख्यमंत्री बना दिया👿
क्या राजस्थान मे राजपूतो का शौर्य कम पड़ गया जो इन गंदी नाली के कीड़ो को कंट्रोल मे नही ले पा रहे है?
अभी तक आपने मुकेश अंबानी का नाम एशिया के सबसे रईस आदमी की सूची में देखा होगा, लेकिन अब गौतम अडानी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं दुनिया के टॉप 10 अमीर लोगों में भी अडानी का नाम जुड़ गया है. ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के लेटेस्ट आकंड़ों के मुताबिक, अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार रहो गई है. अडानी एलन मस्क और जेफ बेजोस के साथ इस क्लब में शामिल हो गए हैं और अंबानी को पीछे छोड़ दिया है.
#gautamadani #adanigroup #mukeshambani #bloombergbillionairesindex #jeffbezos #elonmusk
बालीवुड कि निरंतर दुर्दशा और हिंदुओं की एकता देख,
सनातन शरण में पहुंचे #amitabhbachchan बिल्ला नंबर 786 👍👍👍
क्यूँ कि,
बेटे की आ रही #दशवीं लेकिन ध्यान रहे-जिन्होंने भी #thekashmirfiles नहीं देखी या मौनावस्वथा धारण किया था-उन सबका विरोध जारी रहेगा-दिखावा नहीं चलेगा👍
ऊपर से ऐसे थाली के छेंद वाले लोगों का तो हमेशा ही बहिष्कार..