Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
ताउम्र Gallery में सहेज कर रखने वाला पल
एक समय था दुनिया Troll करने लगी थी!
RCB, Anushka पर तंज, बच्चे पे अमर्यादित टिप्पणियाँ .. और भी ना जाने क्या क्या बोला गया,
पर ये शख्स उन 2 सालों में बिल्कुल शांत रहा, सभी फॉर्मेट्स की कप्तानी छिन गयी
बुरा दौर आया तो Team से निकाले जाने का दवाब बनने लगा! वो मायूस था पर हारा नहीं था! चेहरे पे ना कोई बौखलाहट थी ना कोई बयानबाजी!
आज उसने उन सब Trollers को, सबको शर्मिंदा कर दिया!
आज वो सब चुप थे और मैदान में वो पुराना कोहली दहाड़ रहा था! आज जीत पर वो रोया भी! पर एक मंझे हुए कलाकार की तरह अंत में मुस्कुराकर सारे Emotions छिपा गया,ये पारी दशकों तक याद रहने वाली है
We Bow to Virat Kohli ❤️❤️ 🏆👑
पंजाब में इस समय 35 मिलियन टन पराली जलाई जा रही है. अब हम तो IT सेल वाले हैं, लेकिन ISRO के Satellite तो झूठ नहीं दिखा रहे होंगे??
पंजाब पूरा Pink हो रखा है.... वहीं हरियाणा और उत्तरप्रदेश में बहुत ही कम मामले देखने को मिल रहे हैं.....2000 से ज्यादा मामले तो क़ल ही देखने को मिले हैं पंजाब में.... एक दो दिन में यह जहरीला धुँआ एनसीआर पहुंच जायेगा.
अब कहें तो क्या कहें, किससे कहें.... भुगतो भाई 🙏🙏
विश्व वैदिक सनातन संघ ज्ञानवापी मस्जिद के पांच केस के मामले की पैरवी अब सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपेगा
#uttarpradesh #upnews #varanasi #yogiadityanath #gyanvapi #gyanvapicase
यूपी के मेरठ जिले में 400 हिंदू लोगों का लालच देकर धर्मांतरण कराया गया है। इस बात का खुलासा होने के बाद जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।
#uttarpradesh #upnews #meerut #religionconversion
अद्भुत अतुलनीय रचना….
यह किसी 3D फ़िल्म का चित्र नहीं बल्कि हमारे प्राचीन मंदिर परिसर का एक हिस्सा है, प्रत्येक वर्ष ऐसा होता है जब चंद्रमा इस मंडप के एकदम बीच में आता है । हैरान करने वाली बात है कि ऐसा केवल #कार्तिक_पूर्णिमा के दिन ही होता है । कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की दशा और दिशा को ध्यान में रखकर इस मंडप को बनाना ही प्राचीन भारत के वास्तुकला के उन्नत होने का प्रमाण है।
(#कोपेश्वर_मंदिर, #महाराष्ट्र)