Keşfedin MesajlarıKeşfet sayfamızdaki büyüleyici içeriği ve farklı bakış açılarını keşfedin. Yeni fikirleri ortaya çıkarın ve anlamlı konuşmalara katılın
Yash Son Video: बेटे यथर्व ने पापा यश को बताया 'बैड बॉय' और मम्मी राधिका पंडित की कर दी तारीफ, वीडियो वायरल
दरअसल, यश के दो बच्चे हैं। एक बेटी आयरा और दूसरा बेटा यथर्व। दोनों के बीच सालभर का डिफ्रेंस है। बेटी के तो वीडियो आपने पहले भी देखे हैं, जिसमें उसने पापा की ही फिल्म के गाने अपनी मासूमियत भरे अंदाज में गुनगुनाए हैं। लेकिन उनका बेटा अथर्व यश को बुरा पिता बता रहा है। जिसका वीडियो राधिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
देश की बेटी P V Sindhu को #singaporeopen2022 में मिली ऐतिहासिक विजय हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपकी जीत युवा खिलाड़ियों के जोश, जुनून और संकल्प को दृढ़ता प्रदान करेगी।
हमें आप पर गर्व है...
आज, रंग भेद के विरुद्ध हुए सबसे सशक्त आंदोलन के विश्व-विख्यात नायक, नेल्सन मण्डेला जी का जन्मदिवस है। नेल्सन मण्डेला जी ने तीन पीढ़ियों को 'संघर्ष' का मतलब सिखाया और तथाकथित 'उच्च' समाज से बहिष्कृत वर्ग को अनगिनत पीढ़ियों के लिए समानता व सम्मान का उपहार दिया। भारत रत्न व नोबेल पुरस्कार से सम्मानित दुनिया के 'दूसरे गांधी' को सादर नमन। ❤️🙏🏻