3 yrs - Translate

🚁#newsupdates | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की आज वाराणसी हवाईअड्डे पर चिड़िया से टकराने की घटना के बाद #emergency लैंडिंग की गई।

सीएम और उनके कर्मचारी सुरक्षित हैं और दूसरे विमान से लखनऊ जाएंगे: डीएम, वाराणसी

#yogiadityanath #uttarpradesh

image
3 yrs - Translate

शाबाश यु पी बधाई ❤️❤️
हम राजस्थानी वादा करते हैं 2023 में राजस्थान से भी बिजेपी पुर्ण बहुमत से आ रही है 🙏🙏🙏🙏🙏 2024 में पुरे हिंदुस्तान में आ रही है bjp

3 yrs - Translate

आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों का सुफल है।

भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को यह जीत समर्पित है।

आभार आजमगढ़ वासियो!

3 yrs - Translate

जम्‍बूफलम् : वह फल जिसके नाम पर एक पूरे द्वीप का नाम पड़ा जहाँ हम सभी रहते है... ! 🤗😋

जम्बूद्वीपे, भरतखण्डे, आर्यावर्ते, भारतवर्षे.....

image
3 yrs - Translate

आज़म खान के गढ़ में बजा भाजपा का डंका, सपाई घोटालेबाज आजमखान की नाक के नीचे हारे सपाई उम्मीदवार और भारी मतों से जीते भाजपा के सेवक

image
3 yrs - Translate

अखिलेश के गढ़ आज़मगढ़ में भी लहराया भगवा।

BJP के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ जीते लोकसभा उपचुनाव। जय श्री राम 💪✌️🚩

image
3 yrs - Translate

ਸਿਮਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਜਿੱਤ ਦਾ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ

image
3 yrs - Translate

✨️R Madhavan की मूवी Rocketry: The Nambi Effect जल्द रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक प्रमोशनल इवेंट में माधवन ने ISRO और Mars Orbiter Mission के बारे में विवादित बयान किया।

उन्होंने दावा किया कि पंचांग और हिंदू कैलेंडर की मदद से #isro ने स्पेस में रॉकेट लॉन्च किया।

#rmadhavan R Madhavan ISRO - Indian Space Research Organisation

image
3 yrs - Translate

Congratulations ❤️❤️❤️❤️

image
3 yrs - Translate

Congratulations ❤️❤️❤️❤️❤️

जिया हो ग़ाज़ीपुर के लाला, जिया तुम हज़ार साला..

निरहुवा की आज़मगढ़ से जीत वाक़ई अद्भुत है. आज़म गढ़ सीट एक तरह से मुलायम एंड अखिलेश की ख़ानदानी सीट हो गई थी पूर्वांचल में. वजह यह कि एक तो मुस्लिम वोट प्लस ह्यूज यादव वोट. अखिलेश यादव अपनी व्यक्तिगत जीती सीट पर अपने भाई को न जिता पाए. वहीं बसपा से गुड्डू जमाली को बहुत शानदार वोट मिले. आज़मगढ़ चुनाव से एक बात एकदम साफ़ है १) किसी विकल्प के अभाव में मुस्लिम सपा को वोट देता है २) यदि कोई मुस्लिम बिरादरी का ताकतवर उम्मीदवार दूसरे दल से खड़ा हो (भाजपा के अलावा) तो मुस्लिम अंततः वोट अपनी बिरादरी भाई को ही देंगे ३) अखिलेश यादव ख़तना भी करवा लें तो भी मुस्लिम वोट उनका लॉयल / उनकी जागीर नहीं बनेगा.

आज़म गढ़ में मज़बूत बसपा मुस्लिम प्रत्याशी था, मुस्लिम वोट बसपा में गया. सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव बस अपनी बिरादरी के वोट भर पाते दिखे.

रामपुर चुनाव में साफ़ दिखा मुस्लिम बिरादरी हतोत्साहित है. जोगी बाबा के बुलडोज़र ने उनके दिलो दिमाग़ तक को हतोत्साहित कर रखा है. वन आन वन की फ़ाइट में जिसके कम वोट पड़े उसकी हार हुई.

ओवेराल आज़म गढ़ में निरहुआ की जीत और धर्मेंद्र यादव की हार ने भाजपा को 2024 का रोड मैप दे दिया है कि कैसे सपा की अभेद्य सीट भी जीती जा सकती है.

image